Ladki Bahini yojana: केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओ को शुरू करने के पीछे सरकार का लक्ष्य है कि महिलाओं का उत्थान हो सके तो उन्हें सशक्त बनाया जा सके. इसी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम माझी लड़की बहिन योजना है. यह योजना महाराष्ट्र सरकार की महिलाओं के लिए शुरू की गई है.इस योजना का उद्देश्य राज्य में आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है. योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है.
योजना के तहत मिलेंगे तीन फ्री एलपीजी सिलेंडर
इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को प्रति वर्ष तीन मुफ़्त एलपीजी सिलेंडर मिलते है, जिससे उन्हें घरेलू ज़रूरतों के लिए ज़रूरी सहायता मिलती है. इस योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) की लड़कियों की कॉलेज फीस भी माफ़ की जाएगी, जिससे राज्य की लगभग 2 लाख लड़कियों को लाभ मिलेगा. इससे गरीब परिवारों की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों में एडमिशन लेने में मदद मिलेगी. इस योजना का लाभ लेकर लड़कियां बिना किसी वित्तीय बाधा के अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को पूरा कर पाएंगी.
योजना के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को दिया जाएगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला का महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
- आवेदन करने वाली महिला की आयु सीमा 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए.
- परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स नहीं भरता होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार का कोई विशेष सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- वे महिलाएं जो पहले से ही विभिन्न सरकारी विभागों के तहत राष्ट्रपति भवन से अन्य आर्थिक योजनाओं के माध्यम से 1500 रुपये का अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर रही हैं, वे इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं.
- वर्तमान या पूर्व सांसद (MP) या विधान सभा सदस्य (MLA) वाले परिवार की महिला भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती है.
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज
- लाभार्थी महिला का आधार कार्ड
- महाराष्ट्र राज्य निवास प्रमाण पत्र, महाराष्ट्र जन्म प्रमाण पत्र.
- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परिवार के मुखिया का इनकम सर्टिफिकेट.
- बैंक खाता पासबुक के पहले पेज की फोटो कॉपी
- पासपोर्ट आकार की फोटोज
- सिद्ध पत्रिका (राशन कार्ड)
लाडला भाई योजना फॉर्म
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
- महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.
- होम पेज पर, अभी आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर, अपना मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
- अब आगे बढ़ें विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको माझी लड़की बहिन योजना आवेदन पत्र दिखाई देगा.
- अब आपको इस फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- अब आपको आवेदन पत्र में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- अंत में, सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार योजना के तहत आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- अब आपके आवेदन की जांच होगी तथा सब कुछ सही पाए जाने पर आपको योजना का लाभ मिलेगा.