Ladka Bhau Yojana: महिलाओं और बेटियों के लिए तो सरकार अक्सर विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित करती रहती है पर इस बार महाराष्ट्र सरकार ने लड़कों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के लड़कों के लिए लड़का भाऊ योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के लड़कों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाएंगे. हमारे देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है.
महाराष्ट्र राज्य ने शुरू की लड़का भाऊ योजना
लडका भाऊ योजना महाराष्ट्र के अंतर्गत, राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को ₹10,000 तक की मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.अगर आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं और बेरोजगार हैं, तो यह योजना आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. आज की इस खबर में हम आपको इस योजना से संबंधित सभी अहम जानकारियां देंगे ताकि आप इसका लाभ उठा सकें. बेरोजगार युवाओं को कौशल और आर्थिक सहायता प्रदान करना इस योजना का मुख्य लक्ष्य है. इसे मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के नाम से भी जाना जाता है.
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम
महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना के जरिये हर साल 10 लाख युवाओं को फ्री प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. यह योजना बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है. राज्य के कई युवा शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी तकनीकी कौशल की कमी की वजह से नौकरी नहीं प्राप्त कर पाते. यह योजना उन्हें निशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ताकि वे रोजगार हासिल कर सकें.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदक के पास ग्रेजुएशन या डिप्लोमा प्रमाण पत्र होना चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
किस प्रकार कर सकते हैं योजना में आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले, ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ होम पेज पर “लडका भाऊ योजना” का फॉर्म ढूंढना होगा और उस पर क्लिक करना होगा.
- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही-सही दर्ज करनी होंगी.
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ Upload करने होंगे और Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना आवेदन सबमिट कर देना होगा.
- इस प्रकार योजना के तहत आपका आवेदन जमा हो जाएगा.