Krishi Anudan Yojna: किसान हमारे देश का आधार है. हमारे देश की आधे से ज्यादा जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है. ऐसे में किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. किसानों के लिए सरकार भी समय समय पर महत्वपूर्ण निर्णय लेती है. सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई गई है जिनके जरिए किसानों को विभिन्न प्रकार के लाभ उपलब्ध करवाए जाते हैं. आज हम सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं.
किसानों को दिया जा रहा कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान
सरकार की इस योजना का नाम कृषि अनुदान योजना है. इस योजना का उद्देश्य किसानों के आमदनी को बढ़ाना है. कृषि अनुदान योजना के तहत विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों, जैसे ट्रैक्टर, कंबाइन, ट्रॉली, बुलडोजर, वीडर, खेती के उपकरण, बीज बोने के उपकरण, सिंचाई उपकरण आदि पर सब्सिडी दी जाती है. अगर आप भी एक किसान है और सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बन रहे. हम यहां पर आपको योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्रदान करेंगे. जिससे आप भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे.
खेती के लिए सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं कृषि यंत्र
किसानों के खेती के काम को सरल बनाने के लिए सरकार की तरफ से उन्हें सस्ती कीमत पर कृषि यंत्र एवं मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से कृषि यंत्र अनुदान योजना (krishi yantra anudan yojana) के तहत किसानों को कृषि यंत्रों/मशीनों की खरीद पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ दिया जाता है. अलग-अलग राज्यों में कृषि यंत्रों एवं मशीनों की खरीद पर किसानों को वहां के तय नियमों के अनुरूप अनुदान प्रदान किया जाता है.
किसान लोन माफ़ी योजना
लॉटरी से किया जाएगा लाभार्थी किसान को चयनित
जानकारी के अनुसार सभी तरह की कृषि अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित किसानों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा. किसानों का चयन लॉटरी के जरिये किया जाएगा और वरीयता सूची के आधार पर किसानों को योजना के तहत सब्सिडी दी जाएगी. योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु व सीमांत किसानों के साथ ही महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी.
ऑनलाइन माध्यम से करना होगा योजना के लिए आवेदन
किसानों को इन सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भेजना होगा. इसके लिए किसान खुद विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर किसान स्वयं आवेदन नहीं कर सकते है तो अपने पास के ई-मित्र केंद्र की मदद से योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए किसान के पास जनआधार कार्ड होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त किसान के पास आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण व खेत की जमाबंदी की नकल जो छह महीने से ज्यादा पुरानी नहीं हो आदि दस्तावेज भी उपलब्ध होने चाहिए. इस प्रकार से आप कृषि अनुदान योजना हेतु ऑनलाइन माध्यम से ऑनलाइन करवा सकते है।
छोटे किसान भी खरीद सकते हैं कृषि उपकरण
खेती के लिए किसानों को कई प्रकार के उपकरणों की जरूरत होती है. ऐसे में बड़े किसान तो इग्नू कर्म को खरीद सकते हैं मगर छोटे-मोटे किसानों के लिए इन्हें खरीदना मुश्किल होता है. ऐसे में सरकार इन्हीं किसानों की मदद करने के लिए क्रिश्चियन उड़ान योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए अनुदान दिया जाता है.
कृषि अनुदान योजना आवेदन हेतु राज्य अनुसार लिंक्स
उत्तर प्रदेश: http://upagriculture.com
महाराष्ट्र: https://www.mahaagri.gov.in
बिहार: http://krishi.bih.nic.in
मध्य प्रदेश: http://mpkrishi.mp.gov.in
राजस्थान: http://www.krishi.rajasthan.gov.in
गुजरात: https://ikhedut.gujarat.gov.in
पंजाब: http://agripb.gov.in
हरियाणा: https://agriharyana.gov.in
तमिलनाडु: https://www.tnagrisnet.tn.gov.in
कर्नाटक: https://raitamitra.karnataka.gov.in
आंध्र प्रदेश: https://apagrisnet.gov.in
तेलंगाना: https://www.agriculture.telangana.gov.in
पश्चिम बंगाल: https://matirkatha.net
ओडिशा: http://agriodisha.nic.in
झारखंड: https://www.jharkhand.gov.in/agriculture
केरल: http://www.keralaagriculture.gov.in
असम: http://diragri.assam.gov.in
उत्तराखंड: http://uttarainformation.gov.in
छत्तीसगढ़: http://agriportal.cg.nic.in
हिमाचल प्रदेश: http://hpagriculture.hp.gov.in