India Post GDS Previous Year Cut Off: पिछले साल ये रही थी कटऑफ 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India Post Gds Previous Year Cut Off: भारतीय डाक विभाग में ग्राम डाक सेवकके पदों पर भर्ती की जाती है. इस भर्ती में उम्मीदवारों को कोई भी लिखित परीक्षा नहीं देनी होती. उम्मीदवारों का चयन दसवीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट के द्वारा किया जाता है. यानी कि अगर आप 10वीं पास है तो यह नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए दसवीं कक्षा में आपके पास अच्छे नंबर होने चाहिए. पूरे भारत से अलग-अलग सर्कल के अनुसार आवेदक अपना आवेदन भेजते हैं. इसके बाद दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है तथा चयनित उम्मीदवारों को नौकरी दी जाती है.

भरें जायेंगे बम्पर पद 

इस साल भी 44228 ग्राम डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है तथा इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि इस भर्ती में आपको कोई भी परीक्षा फिजिकल नहीं देना होगा. आपका चयन सिर्फ दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. आवेदक का चयन दसवीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर बनी मेरिट से होता है लेकिन यह आपके जोन और डिवीजन पर आधारित होता है.

प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना

दसवीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर बनाई जाती है मेरिट

अगर आपने भी दसवीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं तो आप भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भेजना होगा. अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिरकार मैरिट के लिए कट ऑफ क्या रहती है.

ऐसे में आज हम आपके लिए पिछले साल की कट ऑफ लेकर आए हैं जिससे आपको थोड़ा अंदाजा हो जाएगा कि भर्ती में मेरिट की कट ऑफ कहां तक रहती है. आप यह जान सकते हैं कि आपकी कितनी परसेंटेज है जिससे चयनित होने का अवसर बन रहा है. यदि आपने हाल ही में दसवीं कक्षा पास की है और इस भर्ती में आपका चयन हो जाता है तो बहुत ही छोटी उम्र में आपको एक नौकरी मिल जाएगी. इसके बाद आप आगे अपनी तैयारी कर सकते हैं.

पिछले साल ये रही थी कटऑफ 

States
UR
OBC
EWS
SC
ST
PwD
Andhra Pradesh
95
95
93.4167
93.4167
93.4167
91.8333
Assam
92
89
86.6667
86.3333
86.5
76.3333
Bihar
97.6
97
95
95
95
86.1667
Chhattisgarh
95
95
93.1
91.5
90.25
87.4
Gujarat
92.8
92.2
91.8
92.6
89.2
80.4
Haryana
88
82
81
81
79
Himachal Pradesh
98.1667
95.8
95
93.1
93.4167
86.8571
Jammu and Kashmir
97.6667
96.4
95.1667
95
90.65
87.4
Jharkhand
97
97
95
95
95
91.2
Karnataka
95
95.84
90.72
93.92
91.68
89.12
Kerala
95
95
95
95
95
89.3
Madhya Pradesh
95
96
91.5
94
88.1667
87.2
Maharashtra
95.8
94
94
92.6667
93.3333
88
North Eastern
93
93.4286
91.5714
77
77
85.7143
Odisha
88.1667
90.5
88
90
84.1667
85.1667
Punjab
98.4
95
92
95
95
87.6923
Rajasthan
95
95
92.5
93.6667
93.1
87.4
Tamil Nadu
98
97
96.2
97
96
89
Telangana
95
95
93.4167
93.4167
95
91.8333
Uttar Pradesh
97.3333
97.8
93.1
97.3333
97.4667
92
Uttarakhand
95
95
93.1
90.8
94.6667
85.4
West Bengal
96.8333
95.2857
90.8571
93.5714
88.71483
85.1429
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “India Post GDS Previous Year Cut Off: पिछले साल ये रही थी कटऑफ ”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon