HDFC Parivartan Scholarship: अगर आप भी स्कूल मे पढ़ने वाले विद्यार्थी है या फिर कॉलेज से यूजी / पीजी कर रहें है तो आपको पूरे ₹ 75,000 रुपए की स्कॉलरशिप मिल सकती है. अगर आप भी यह स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते है तो हमारी आज की यह खबर जरूर देखें. आपको बता दें कि HDFC Bank आपके लिए धमाकेदार स्कॉलरशिप लेकर आया है. एचडीएफसी बैंक के इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का नाम एचडीएफसी परिवर्तन स्कॉलरशिप प्रोग्राम है. अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो अंत तक हमारे साथ बने रहे. हम आपके यहां पर इस स्कॉलरशिप से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप भी इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सके.
स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए फिलहाल छात्र निजी, सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 12, डिप्लोमा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में पढ़ते हो.
- स्कॉलरशिप बेनिफिट लेने के लिए आवेदकों ने पिछली योग्यता परीक्षा कम से कम 55% अंकों के साथ पास करनी होगी.
- आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए.
- उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जो पिछले तीन वर्षों के दौरान आए व्यक्तिगत या पारिवारिक संकटों का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण वे शिक्षा की लागत वहन करने में असमर्थ हैं और पढ़ाई छोड़ने क़े लिए बाध्य है.
- यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है.
स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले साल की मार्कशीट
- पहचान प्रमाण पत्र
- वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण
- आवेदक बैंक पासबुक/रद्द चेक (जानकारी आवेदन पत्र में भी दर्ज की जाएगी)
- आय प्रमाण पत्र
किस प्रकार प्रदान की जाएगी स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत पहली कक्षा से छठी कक्षा तक ₹15000, कक्षा 7 से 12, Diploma, ITI, & Polytechnic स्टूडेंट्स कों INR 18,000, जनरल अंडरग्राजुएट कोर्सेज क़े लिए INR 30,000, प्रोफेशनल अंडरग्राजुएट कोर्सेज क़े लिए INR 50,000, जनरल पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज क़े लिए INR 35,000 तथा प्रोफेशनल पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज क़े लिए INR 75,000 प्रदान किये जायेंगे. यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम पढ़ने वाले बच्चों के लिए शुरू किया गया है इसके जरिए उन्हें आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा.
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना
किस प्रकार करें आवेदन
- एचडीएफसी परिवर्तन स्कॉलरशिप का बेनिफिट लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एचडीएफसी स्कॉलरशिप प्रोग्राम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको इस फॉर्म में अपनी सारी डिटेल्स भरनी होंगी.
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे.
- पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल में लॉगिन आईडी और पास वर्ड से लॉगिन करना होगा.
- पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आपको ध्यानपूर्वक इस आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- अब आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- लास्ट मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- जिसके बाद आपको इसकी रसीद मिल जायेगी.
- आपको इस रसीद को सुरक्षित प्रिंट करके रख लेना होगा.