Haryana tractor subsidy scheme: हमारे देश की ज्यादातर जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है. इनमें भी पंजाब, हरियाणा,उत्तर प्रदेश राज्यों के नाम सबसे शीर्ष पर आते हैं. हरियाणा राज्य में बड़ी संख्या में आबादी खेती-बाड़ी का काम करती है. खेती के काम में ट्रैक्टर भी मुख्य भूमिका निभाता है. फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है. ट्रैक्टर किसान का काम तेजी से और काम कार्य में कर देता है जिससे किसान को काफी सहायता मिलती है.
ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार दे रही सब्सिडी
बड़े किसान तो आसानी से ट्रैक्टर ले सकते हैं मगर छोटे-मोटे किसानों के लिए ट्रैक्टर लेना भी एक बहुत बड़ी बात होती है. ऐसे में इन्ही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है.
किसानों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है. आपको बता दें कि हरियाणा राज्य सरकार द्वारा यह योजना राज्य की अनुसूचित जाति के लिए शुरू की गई है. हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के तहत अनुसूचित जाति के वर्ग वाले किसानो कों 45HP और उससे ज्यादा क्षमता के ट्रैक्टर पर ₹1,00,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. 25 फरवरी 2024 से इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है.
हरियाणा फ्री बस पास योजना फॉर्म
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता
- किसान हरियाणा का मूल निवासी हो.
- किसान अनुसूचित जाति से संबंधित हो.
- आवेदक किसान का पंजीकरण मेरा फसल मेरा ब्यौरा में होना चाहिए.
- ट्रैक्टर खरीदने के बाद किसान को योजना में आवेदन करना होगा.
- किसान को ट्रैक्टर से संबंधित सभी दस्तावेज जैसे की आरसी, बिल आदि जैसी जानकारी का भौतिक सत्यापन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में करना होगा.
- आवेदन करने के लिए किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो.
योजना के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र
- शपथ प्रमाण पत्र
- मेरा फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण संख्या या प्रमाण
- Family ID
- बैंक Passbook
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
SBI शिशु मुद्रा लोन योजना फॉर्म
कैसे करें योजना के लिए आवेदन
- अगर आपने ट्रैक्टर खरीद लिया है और हरियाणा ट्रैक्टर सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ होम पेज पर ऊपर दिख रहें थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा और उसमें दिए गए Former Corner वाले ऑप्शन को खोलना होगा.
- यहाँ Apply for Agriculture Scheme क्यूबिक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने सभी योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अनुसूचित जाति के किसानों के लिए सब्सिडी पर उपकरण मशीन देने की योजना के सामने View बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको क्लिक Here रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- अब आपको सभी मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- यह सब करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार हरियाणा ट्रैक्टर सब्सिडी योजना में आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा.
योजना आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक्स
ट्रेक्टर सब्सिडी योजना फॉर्म अप्लाई: अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म
ऑफिसियल वेबसाइट हेतु लिंक: ऑफिसियल वेबसाइट