Haryana Labour Copy Scholarship Yojna: स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Labour Copy Scholarship Yojna: हरियाणा प्रदेश में गरीब परिवारों महिलाओं तथा बच्चों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई है. हर योजना के पीछे सरकार चाहती है कि हर वर्ग का उत्थान हो सके. इसीलिए प्रदेश में विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई गई है. आज हम इसी प्रकार की एक योजना के बारे में बात कर रहे हैं जो विशेष तौर पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए चलाई गई है. इस योजना के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है.

हरियाणा राज्य के श्रमिकों के बच्चों के लिए शुरू की गई है योजना

इस योजना के अन्तर्गत हरियाणा राज्य की औद्योगिक व कमर्शियल इकाईयों में कार्यरत श्रमिकों के 02 लडके व 03 लड़कियों को पहली कक्षा से बाहरवीं कक्षा तक पढ़ाई जारी रखने पर स्कूल की वर्दी, पाठ्य पुस्तकें तथा कापियां आदि के लिए एडमिशन के समय एकमुश्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कर वाई जाती है. इस योजना का लक्ष्य है कि मजदूर और श्रमिकों के बच्चे भी अच्छी तरह से पढ़ पाए इसीलिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

इस प्रकार मिलती है वित्तीय सहायता

इस योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता के बारे में:

1. पहली कक्षा से चौथी कक्षा तक: 3000 रूपये
2. 9वीं से 10वीं कक्षा तक: 10,000 रूपये
3. आई०टी०आई डिप्लोमा कोर्स के प्रत्येक वर्ष के लिए: 10,000 रूपये
4. 11वीं से 12वीं कक्षा तक: 12,000 रूपये
5. सभी प्रकार की स्नातक डिग्रियों के प्रत्येक वर्ष के लिए: 15,000 रूपये
6. पोलीटेकनिक डिप्लोमा, सी०ए०, डी० फार्मेसी, ए०एन० एम०, जी०एन०एम० तथा अन्य अंडरग्रेज्युएट डिप्लोमा कोर्सों के प्रत्येक वर्ष के लिए: 15,000 रूपये
7. सभी प्रकार की इंजीनियरिंग डिग्री, बी० फार्मेसी के प्रत्येक वर्ष के लिए: 20,000 रूपये
8. सभी प्रकार की स्नातकोतर डिग्रीयों / डिप्लोमा / बी० एस० सी० नर्सिंग के प्रत्येक वर्ष के लिए: 20,000 रूपये
9. सभी प्रकार की मैडीकल डिग्रीयों (एम० बी० बी० एस०, बी० डी० एस०, बी० ए० एम० एस० आदि) के प्रत्येक वर्ष के लिए: 21,000 रूपये

केवल ₹6 के निवेश पर पाएं 1 लाख रुपए

इस प्रकार है पात्रता के लिए निर्धारित शर्तें 

1. इस योजना का लाभ श्रमिक की लड़कियों के साथ-साथ लडकों को भी दिया जाता है.

2. लड़की की पढ़ाई जारी रखने का प्रमाण-पत्र स्कूल के प्रिंसीपल/हैडमास्टर से स्कूल के लैटर पैड पर बनवाकर अपलोड करना होता है.

3. श्रमिक को राशन कार्ड/ई0एस0आई0 कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी जिसमें लड़की के नाम का शामिल हो.

4. संबंधित अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा अन्यथा तिथि जाने के बाद इस पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा.

5. इस योजना के अन्तर्गत श्रमिक की सेवा अवधि 2 वर्ष निर्धारित की गई है.

6. योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक का मासिक वेतन 25,000/-रूपये से ज्यादा न हो.

7.जो छात्र कोई काम कर रहे हैं या किसी रोजगार में है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.

8. जो छात्र किसी अन्य संस्था से भी लाभ ले रहा है वह इस योजना का लाभ भी ले सकता है.

9. री अपीयर या कंपार्टमेंट आने पर छात्र इस योजना के लिए पत्र नहीं होंगे.

10. यदि कोई झूठा प्रमाण पत्र देकर स्कॉलरशिप लेता है तो उसे भविष्य में कोई भी स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी तथा स्कॉलरशिप की राशि भी उस से वापस वसूली जाएगी.

स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें 

हरियाणा लेबर कॉपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

1. आवश्यक दस्तावेज तैयार करें:
– विद्यार्थी का आधार कार्ड
– जन्म प्रमाण पत्र
– स्कूल/कॉलेज का प्रवेश प्रमाण पत्र
– पिछली कक्षा की अंक तालिका
– बैंक खाता विवरण
– श्रमिक पहचान पत्र (लेबर कार्ड)
– पासपोर्ट साइज फोटो

2. ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं:
– हरियाणा श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: [श्रम विभाग हरियाणा](https://hrylabour.gov.in/)

3. पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करें:
– नए उपयोगकर्ता के लिए पंजीकरण करें। पहले से पंजीकृत उपयोगकर्ता अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

4. आवेदन फॉर्म भरें:
– पंजीकरण के बाद छात्रवृत्ति के लिए उपलब्ध विकल्पों में से “लेबर कॉपी छात्रवृत्ति” का चयन करें।
– सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें और दस्तावेज अपलोड करें।

5. दस्तावेज अपलोड करें:
– सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करें।

6. आवेदन की समीक्षा करें:
– आवेदन की सभी जानकारी और दस्तावेज़ों की जांच करें ताकि कोई गलती न हो।

7. आवेदन जमा करें:
– सभी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

8. आवेदन की प्रिंट कॉपी लें:
– आवेदन जमा करने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी निकाल लें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।

9. अधिकारियों से संपर्क करें:
– यदि आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो श्रम विभाग के स्थानीय कार्यालय से संपर्क करें या हेल्पलाइन नंबर पर सहायता प्राप्त करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Haryana Labour Copy Scholarship Yojna: स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें ”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon