Haryana Budhapa Pension Status Check: लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Budhapa Pension Status Check: हरियाणा सरकार की तरफ से बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. हरियाणा सरकार की इस योजना का नाम वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना है. हरियाणा सरकार की इस स्कीम के तहत योग्य पात्र को हर महीने 3000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस वृद्धा पेंशन योजना क़े लिए 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोग योग्य है, जो प्रदेश के स्थानीय नागरिक हैं. सरकार की इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के सभी बुजुर्ग महिला और पुरुष उठा सकते हैं.

Check कर सकते हैं हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस

अगर आपकी उम्र भी 60 साल से ज्यादा है और आप सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस योजना के लिए Online और Offline दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. यदि आपने पहले से आवेदन किया है, तो वृद्धा पेंशन हरियाणा स्टेटस चेक कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि किस प्रकार आप हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना में अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

सरकार फ्री मोबाइल योजना फॉर्म

इस प्रक्रिया से चेक करें हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना Status

  • हरियाणा सरकार वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://status.saralharyana.nic.in/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा , जिसमें आपको विभाग का नाम जैसे कि Social Justice And Empowerment दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद नीचे योजना का नाम जैसे Old Age Samman Allowance कों सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन ID दर्ज करनी होगी.
  • अब आपको Check Status क़े बटन पर Click करना होगा.
  • इस प्रकार आप अपने स्टेटस की जानकारी Screen पर चेक कर सकते हैं.

हरियाणा वृद्धा पेंशन लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

  1. हरियाणा वृद्धा पेंशन सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://pension.socialjusticehry.gov.in/ पर जाना होगा.
  2. यहां होम पेज पर  आपको लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries’ का ऑप्शन नजर आएगा.
  3. आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  4.  अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  5. यहाँ पर आपको अपना जिला, ब्लॉक, क्षेत्र, गांव, पेंशन का नाम आदि जानकारी दर्ज करनी होगी.
  6. अब आपको एक कैप्चा कोड मिलेगा.
  7. आपको इस कैप्चा कोड कों दर्ज करके ‘लाभपात्रों की सूची देखें’ के बटन पर क्लिक करना होगा.
  8. यह करने के बाद पेंशन धारकों की सूचीआपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
  9. यदि इस लिस्ट में आपका नाम मौजूद है तो आपको वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
हरियाणा फ्री गैस सिलिंडर योजना

किस प्रकार ट्रैक करें हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना

  • वृद्धा पेंशन को ट्रैक करने के लिए आपको https://pension.socialjusticehry.gov.in/Ben_Inf साइट पर जाना होगा.
  • यहां Beneficiary Pension Details को ट्रैक करने के लिए एक पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर आप पेंशन आईडी, अकाउंट नंबर, आधार संख्या के आधार पर पेंशन को ट्रैक कर सकते हैं. 
  • अब आपको अपनी पेंशन आईडी दर्ज करनी होगी.
  • इसे दर्ज करने के बाद Beneficiary Id, सिक्योरिटी कोड भरना होगा.
  • यह करने क़े बाद view details पर क्लिक करना होगा.
  • अब स्क्रीन पर पेंशन की डिटेल प्रदर्शित हो जाएगी.
  • आप यहां आसानी से सारी जानकारी चेक कर पाएंगे.

हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना लिंक्स

Haryana Budhapa Pension Status CheckClick Here
Haryana Budhapa Pension Form StatusClick Here
More Govt Scheme UpdateClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon