Haryana Ayushman Card Apply: केंद्र सरकार की तरफ से पूरे देश में एक योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम है आयुष्मान कार्ड योजना. इस योजना के तहत मरीजों को सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में फ्री में इलाज उपलब्ध करवाया जाता है. अक्सर महंगे हॉस्पिटल में इलाज के लिए भारी खर्च करना पड़ता है. गरीब वर्ग की इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से यह योजना क्रियान्वित की गई है.
हरियाणा में भी चल रही है चिरायु योजना
इस योजना के तहत मरीजों को फ्री इलाज का लाभ दिया जाता है. हरियाणा राज्य में केंद्र सरकार की इस योजना को चिरायु योजना के नाम से क्रियान्वित किया जाता है. यानी कि इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य में भी मिलता है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से घोषणा की गई थी कि जिन भी गरीब परिवारों के वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उन्हें चिरायु योजना के अंतर्गत फ्री में इलाज मुहैया करवाया जाएगा.
₹300000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को मिलता है लाभ
उसके बाद इस योजना का दायरा और भी बढ़ाया गया तथा मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब 1,80,000-3,00,000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा. इसके लिए लाभार्थी परिवार कों 1500 रुपए जमा करने होंगे व इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको पोर्टल पर आवेदन करना होगा जिसके लिए पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड और फोटो जमा करनी होगी.
हरियाणा फ्री बस पास योजना
साल 2018 में शुरू की गई थी योजना
केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गई थी. योजना के अंतर्गत गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के इलाज के लिए 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. योजना का लाभ लेने के लिए विभिन्न लोग पात्र होते हैं जिनका वर्णन इस प्रकार है
- परिवार में किसी वयस्क का ना होना
- परिवार में कोई दिव्यांग हो,
- परिवार की मुखिया महिला हो,
- भूमिहीन व्यक्ति,
- आवेदक अनुसूचित जाति,
- अनुसूचित जनजाति
- दिहाड़ी मजदूर
आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत निर्धारित पात्रता
- आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कमजोर वर्ग के नागरिकों को मिलता है.
- इस योजना के तहत वे परिवार अप्लाई कर सकेंगे जो सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना के अंतर्गत शामिल है.
- अगर आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभ मिल रहा है तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा सभी बस स्टैंड के नंबर देखें
इस प्रकार करें आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन
- आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट में दिए गए “बेनिफिशियरी लॉगिन” के टैब पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा, इसमें अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- अब आपको OTP वेरीफाई करना होगा.
- इसके बाद आपको E-KYC का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा और ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- इसके बाद अगला पेज खुल जाएगा, इसमें आपको उस सदस्य को सेलेक्ट करना होगा जिसका आयुष्मान कार्ड बनवाना है.
- यहां पर आपको फिर से ई- केवाईसी का आइकन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा.
- अब लाइव फोटो के लिए कंप्यूटर फोटो के आइकन पर क्लिक करके सेल्फी अपलोड करनी होगी.
- फिर आपको एडिशनल ऑप्शन का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा और आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो 24 घंटे के अंदर आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जाएगा.
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन हेतु लिंक
अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म | Click Here |
डाउनलोड आयुष्मान कार्ड | Click Here |
अन्य सरकारी योजना फॉर्म देखें | Click Here |