Gramin Dak Sevak Result 2024: हमारे देश में डाक विभाग की तरफ से ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती की जाती है. इस बार भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. डाक विभाग की तरफ से अलग-अलग सर्कल में लगभग 44200 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. इस भर्ती के लिए आवेदन 15 जुलाई से शुरू हुए थे तथा इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते थे. यदि किसी उम्मीदवार के आवेदन में कोई गलती हो गई थी तो उसे सुधारने का मौका भी दिया गया था. आवेदक 8 अगस्त 2024 तक अपने आवेदन फार्म में करेक्शन कर सकते थे.
नहीं होगी कोई भी लिखित परीक्षा
हालांकि इस भर्ती में कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होनी है. उम्मीदवारों का चयन दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. ऐसे में आवेदन के बाद आप सभी उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार है. अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है और अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दें कि जल्द ही जीडीएस भर्ती 2024 का परिणाम जारी किया जाएगा. जल्द ही इसकी लिस्ट जारी होगी.
जल्द जारी होगा रिजल्ट
लगभग 44000 पदों के लिए दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. जिस भी उम्मीदवार का नाम इस लिस्ट में शामिल होगा वह जीडीएस के पद पर नियुक्त हो जाएगा. परिणाम का इंतजार कर रहे हो उम्मीदवारों को बता दें कि आपका रिजल्ट 19 अगस्त तक जारी किया जा सकता है. यानी कि आने वाली 19 तारीख तक आपको अपना परिणाम देखने को मिल सकता है.
पहली मेरिट लिस्ट देखें
किस प्रकार चेक करें अपना परिणाम
- डाक विभाग की जीडीएस भर्ती का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको GDS की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाना होगा.
- अब होमपेज पर, शीर्ष पर दिखाई देने वाले “Result” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने संबंधित GDS क्षेत्र पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको India Post GDS 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण करते वक़्त जो SSC रोल नंबर/पंजीकरण आईडी मिला था यूज़ दर्ज करना होगा.
- अब आपको Enter your Date Of Birth/ Password में अपनी जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर जीडीएस भर्ती परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा.
- अब प्रदर्शित लिस्ट को आप डाउनलोड कर सकते हैं अथवा चेक कर सकते हैं.
- अब इस लिस्ट में आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं.
- यदि इस लिस्ट में आपका नाम शामिल है तो जीडीएस भर्ती में आपका सिलेक्शन हो चुका है.
पिछले साल ये रही थी कटऑफ
दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी मेरिट लिस्ट
ऐसे में जो भी उम्मीदवार जीडीएस भर्ती के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार जल्द ही समाप्त होगा. जल्द ही विभाग की तरफ से भर्ती का परिणाम जारी किया जाएगा. जैसे ही विभिन्न पदों के लिए परिणाम जारी होगा सभी उम्मीदवार डाक विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. जैसा कि आप सब जानते हैं इस भर्ती के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं है सिर्फ दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही आप सबको नौकरी मिलेगी. दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.