Gau Palan Yojana: हमारे देश में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है. गाय की महिमा प्राचीन काल से ही है. पर वर्तमान समय में गाय की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. अब आपकों घरों में गाय की बजाए भैंस देखने को मिलती है. ऐसे में गाय बेचारी सड़कों पर आ चुकी हैं. सरकार द्वारा गायों की स्थिति सुधारने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहे हैं. सरकार द्वारा समय-समय पर गौशाला का निर्माण किया जा रहा है. गायों के लिए चारे की व्यवस्था भी की जा रही है.
बिहार राज्य में शुरू हुई गौ पालन योजना
इसी बीच बिहार राज्य ने भी एक योजना शुरू की है. इस योजना का नाम गौ पालन योजना है. योजना के तहत जो भी गए पालते हैं उन्हें सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. बिहार सरकार द्वारा किसानों के लिए गौ पालन योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना क़े पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि देसी गायों की संख्या में वृद्धि हो. इसके लिए सरकार गाय खरीदने पर 50 से 75% तक की सब्सिडी प्रदान करेगी. इससे राज्य में डेयरी फार्म की संख्या में बढ़ोतरी होगी, इसी के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इसके अतिरिक्त किसानों के पास भी कमाई करने का अन्य स्रोत मौजूद होगा.
योजना से होने वाले लाभ
- इस योजना के जरिये बिहार राज्य में स्वरोजगार की दर में वृद्धि होगी.
- इस योजना का लाभ बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ किसानो को मिलेगा जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.
- इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य में देसी गायों की संख्या में वृद्धि हो पायेगी.
- इससे देसी गायों से संबंधित डेरी फार्म ज्यादा मात्रा में खुल पाएंगे.
- इस योजना के लाभ से देसी गाय होने पर देसी गायों का पौष्टिक दूध मिलेगा.
योजना के तहत क्या है प्रावधान
- इस योजना के लाभ से सरकार गाय पालकों को देशी गाय खरीदने पर 50 – 75% तक अनुदान देगी.
- इस योजना के जरिये सरकार 10 लाख रुपए तक का अनुदान देगी.
- इस योजना के द्वारा 2 या 3 गायों को खरीदने पर पिछड़े वर्ग, अनुसूचित वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग को 75% तक सब्सिडी राशि मिलेगी.
- इसके अतिरिक्त अन्य वर्गों के लिए 15 गायों की संख्या तक 40% तक सब्सिडी मिलेगी.
- इस योजना के जरिये मिलने वाली सब्सिडी धनराशि सीधा गाय पालकों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.
गाय पालन योजना के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना क़े लिए नागरिक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए.
- नागरिक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए.
- इस योजना क़े लिए बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ किसान पात्र होंगे.
- इसी के साथ योजना लाभ लेने क़े लिए आवेदन कर्ता व्यक्ति के पास पशुओं के लिए जमीन होनी चाहिए.
- आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
डेरी फार्मिंग लोन योजना फॉर्म
गौ पालन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
इस प्रकार करें योजना में आवेदन
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इस वेबसाइट क़े होम पेज पर ही आपको लॉगिन का विकल्प मिल जाएगा.
- अब आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद आपको स्वयं से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- अब आपको संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी ऑनलाइन अपलोड करना होगा.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा.
- इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
- इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने पर अधिकारी आपके स्थान एवं गायों की पुष्टि करेंगे.
- सब कुछ सही पाए जाने पर आपको योजना का लाभ मिल जाएगा तथा सब्सिडी की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.