Garib Kalyan Rojgar Yojana: हमारे देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा जिसके कारण बेरोजगारी की दर में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. ऐसे में सरकार बेरोजगारी के स्तर को कम करने के लिए काफी प्रयास कर रही है और इसी कारण भारत सरकार की तरफ से Garib Kalyan Rojgar Yojana को शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत लगभग 16 राज्यों के 125 जिलों में बेरोजगार युवाओं को करीब 125 दिनों की रोजगार गारंटी उपलब्ध करवाई जाएगी.
बेरोजगारों को मिलेगी 125 दिन रोजगार की गारंटी
गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत विभिन्न राज्यों को लाभ पहुंचाया जाएगा जैसे बिहार में 32 जिले हैं, उत्तर प्रदेश में 31, मध्य प्रदेश में 24, राजस्थान में 22, उड़ीसा में 4, और झारखंड में 3 जिले है. इन राज्यों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए 125 दिन की गारंटी दी जाती है. इस योजना के तहत बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. कोरोना महामारी के कारण बहुत सारे प्रवासी मजदूरों का काम छूट गया था और वह बेरोजगार हो गए थे. ऐसे मजदूरों को सरकार 125 दिनों की रोजगार गारंटी प्रदान करेगी.
योजना के तहत लगभग 25 विकास कार्य शामिल
इस योजना के अंतर्गत सरकार लगभग 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसका प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देना है. इसमें 25 विकास कार्य शामिल हैं जैसे कि आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक केंद्र, कृषि, सड़क, आवास, बागवानी जल संरक्षण आदि. जहां पर पंचायत भवन नहीं है, वहां पर नए पंचायत भवन बनाए जाएंगे. कोरोना महामारी के कारण बहुत से प्रवासी श्रमिकों के रोजगार छीन गए हैं और उनके पास कोई और रोजगार का स्रोत नहीं है. इस योजना के द्वारा उन्हें नया रोजगार प्रदान किया जाएगा और उनकी जीविका को सुधारा जाएगा.
फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता मानदंड
- गरीब कल्याण रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष या फिर इससे ज्यादा होनी चाहिए.
- गांवों या गरीबी रेखा के नीचे के क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करने के लिए पात्र होंगे.
- योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास समग्र आईडी या फिर लेबर कार्ड होना अनिवार्य है.
- इस लाभकारी योजना का लाभ देश के 16 राज्य और 125 जिले में आने वाले उम्मीदवार ले सकते है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- लेबर कार्ड या फिर समग्र आईडी कार्ड
- इनकम सर्टिफिकेट
- आवासीय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट की डिटेल्स
- आवेदक की फोटोग्राफ
किस प्रकार करें योजना के तहत अपना आवेदन
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले श्रम विभाग कार्यालय में जाना होगा.
- यहां पर जाने के बाद आपको गरीब कल्याण रोजगार योजना से संबंधित आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा.
- अब आपको आवेदन फार्म में सारी मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आवेदन फार्म के साथ सभी संबंधी दस्तावेज संलग्न करने होंगे.
- अब भरे गए आवेदन फार्म को तथा सभी संबंधित दस्तावेजों को श्रम विभाग के कार्यालय में जमा करवाना होगा.
- इस प्रकार योजना के तहत आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
अन्य सरकारी योजनाएं देखें : सरकारी योजना