Free Coaching Yojana 2025: अगर आप एक विद्यार्थी हैं और मुफ्त में कोचिंग प्राप्त करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप मुफ्त में कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का नाम फ्री कोचिंग योजना है. इस योजना को बिहार राज्य की सरकार द्वारा शुरू किया गया है.
छात्रों के लिए शुरू हुई फ्री कोचिंग योजना
बिहार सरकार की तरफ से पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. राज्य के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद प्रदान करने के उद्देश्य से Free Coaching Yojana 2025 को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत छात्रों को न सिर्फ मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी, बल्कि उन्हें हर महीने ₹3000 की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी. अगर आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको योजना से जुड़ी जानकारी विस्तार पूर्वक बता रहे हैं.
36 जिलों में खुले हैं 38 प्रशिक्षण केंद्र
इस योजना के अंतर्गत सिविल सेवा, एसएससी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 36 जिलों में कुल 38 प्रशिक्षण केंद्रों पर नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा. इस योजना का लाभ उन छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और जो कोचिंग नहीं ले सकते. इस योजना का लाभ लेकर वह फ्री में ही कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.
6 महीने की होगी प्रशिक्षण अवधि
इस योजना के तहत राज्य के 36 जिलों में कुल 38 प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जाएंगे. हर केंद्र में 60-60 छात्रों के दो बैच (कुल 120 छात्र) को कोचिंग दी जाएगी. योजना के तहत प्रशिक्षण अवधि 6 महीने की होगी. पिछड़ा वर्ग के लिए 40% सीट और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 60% सीटें आरक्षित रहेगी.
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.
- आवेदक योजना के तहत निर्धारित आयु सीमा के तहत पात्र होना चाहिए.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक और उनके अभिभावक की वार्षिक आय ₹3,00,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- किस प्रकार कर सकते हैं योजना में आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- अब अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- आवेदन फार्म में सारी जानकारी सावधानी पूर्वक दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार योजना के तहत आपका आवेदन जमा हो जाएगा.
- अब आपके आवेदन की जांच की जाएगी.
- यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको अवश्य ही योजना का लाभ दिया जाएगा.