Family ID Ke Fayde: भविष्य में भी फैमिली आईडी से मिलेंगे विभिन्न प्रकार के लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Family ID ke fayde: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. वर्तमान में हरियाणा के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ फैमिली आईडी के माध्यम से ही लिया जाता है. फैमिली आईडी में आपके पूरे परिवार की जानकारी शामिल होती है. परिवार पहचान पत्र में पूरी जानकारी होती है कि आपके परिवार में कितने सदस्य हैं परिवार के सभी सदस्यों की मिलाकर वार्षिक आय कितनी है. ऐसे में परिवार पहचान पत्र काफी जरूरी दस्तावेज है.

परिवार पहचान पत्र में दर्ज होता है पूरे परिवार का डाटा

परिवार पहचान पत्र हरियाणा के नागरिकों के लिए सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक पहुंच आसान करता है. प्रत्येक नामांकित परिवार को एक विशेष 8-अंकीय परिवार आईडी प्रदान की जाती है.  जन्म, मृत्यु और विवाह रिकॉर्ड के साथ लिंक करके परिवार का पूरा डाटा इस फैमिली आईडी में उपलब्ध होता है. भविष्य में भी फैमिली आईडी से आपको काफी लाभ मिलने वाले हैं. इस फैमिली आईडी को यूनिक आईडी के रूप में बनाया जाएगा, इसके साथ आधार कार्ड भी लिंक किया जाएगा.

भविष्य में भी फैमिली आईडी से मिलेंगे विभिन्न प्रकार के लाभ

इसके माध्यम से परिवार के हर सदस्य व मुखिया की जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जाएगी. जैसे ही परिवार का कोई सदस्य 18 वर्ष का होगा उसका वोटरकार्ड बनकर घर पहुंच जाएगा. अगर इसके दूसरे फायदे के बारे में बात करें तो घर का मुखिया या अन्य सदस्य के 60 साल का होने पर उसकी पेंशन संबंधित अलर्ट आपके पास पहुंच जाएगा. पूरे सिस्टम में पारदर्शित लाने के लिए सरकार द्वारा योजना बनाई जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोग इस फैमिली आईडी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और फायदा उठा रहे हैं. पारदर्शिता लाने के लिए सबसे पहले सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों का इस स्कीम के तहत पंजीकरण भी अनिवार्य है.

फॅमिली आईडी में इनकम देखें

फैमिली आईडी से मिलते हैं विभिन्न प्रकार के लाभ

बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी वास्तविक आए बहुत ज्यादा है मगर फैमिली आईडी में उन्होंने अपनी इनकम कम करवा रखी है जिसके चलते वह सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. हरियाणा सरकार की तरफ से विशेष तौर पर जिन परिवारों की 180000 से कम है उन्हें अंत्योदय परिवार घोषित किया गया है और उन्हें विभिन्न प्रकार के लाभ पहुंचा जा रहे हैं. इन लाभों के अंतर्गत फ्री राशन, मुफ्त बस यात्रा, फ्री तीर्थ यात्रा, आयुष्मान भारत योजना, पारिवारिक पेंशन, बुढ़ापा पेंशन, विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा कृषि संबंधी अन्य योजनाओं  इत्यादि कई तरह के लाभ शामिल है.

खामियों को दूर करने के लिए प्रयास कर रही हरियाणा सरकार

पर सरकारी सिस्टम में भी कुछ खामियां होने के कारण जिन लोगों को वास्तव में योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए वहां तक यह लाभ नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में सरकार इसलिए भी काम कर रही है ताकि सभी लाभार्थी लोगों को योजना का लाभ मिल पाए. ऐसे में सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है कि सभी नागरिकों का पूर्णता सत्यापित डाटा ही परिवार पहचान पत्र में रिकॉर्ड किया जाए ताकि उन लोगों तक योजना कल पहुंच पाए तो सच में ही लाभ लेने के लिए पात्र हैं.

हरियाणा मजदूरी कॉपी बनाए
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon