Bakri Palan Yojana: ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ज्यादातर लोग कृषि और पशुपालन से ही अपना जीवन यापन करते हैं. अधिकांश लोग मवेशी पालते हैं और उनसे दूध का व्यापार करते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले उन लोगों के लिए एक योजना शुरू की गई है जो बकरी का पालन करते हैं. राजस्थान सरकार बकरी पालन के लिए लोन उपलब्ध करवा रही है. सरकार की तरफ से समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए कल्याणकारी योजना शुरू की जाती है जिनसे उन्हें लाभ पहुंचाया जा सके.
बकरी पालन के लिए सरकार दे रही लोन
इसी के चलते राजस्थान सरकार ने बकरी पालन योजना शुरू की है. राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के लोगों के कल्याण के लिए बकरी पालन योजना को संचालित किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत बकरी पालन की इच्छा रखने वाले लोगों को 50 लाख रुपए तक ऋण की सुविधा प्रदान की जा रही है. यानी कि जो भी बकरी पालन चाहता है उसे सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी और लोन देगी. इस योजना के तहत 5 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है.
मिल रही 50% से 60% की सब्सिडी
सरकार द्वारा इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बकरी पालन के लिए छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक लोन मुहैया करवाया जा रहा है ताकि उन्हें कोई भी परेशानी ना हो. उपलब्ध कराए जाने वाले लोन पर सरकार द्वारा 50% से 60% सब्सिडी भी दी जा रही है. आपको दे की सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाला लोन सब्सिडी के आधार पर दिया जाता है. इस योजना के संचालन से राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर कम होगी तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
पशु लोन योजना फॉर्म
योजना के लिए आवश्यक पात्रता
- बकरी पालन लोन योजना का लाभ राजस्थान के मूल निवासी परिवारों को ही दिया जाएगा.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है.
- आवेदक के पास 0.25 एकड़ की भूमि पशुओं के चारागाह के लिए होना अनिवार्य है.
- इस योजना में बकरी पालन के लिए लोन 20 बकरी 1 बकरा, 40 बकरी 2 बकरा के अनुसार मिलता है.
बकरी पालन योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन से संबंधित कागज
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक स्टेटमेंट
- बकरी फार्म की बिजनेस रिपोर्ट
इस प्रकार करें बकरी पालन योजना के लिए आवेदन
- बकरी पालन लोन योजना के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.
- बकरी पालन लोन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपकों अपने नजदीकी पशु चिकित्सा कार्यालय में जाना होगा.
- कार्यालय में जाने के बाद वहां से बकरी पालन लोन योजना का एप्लीकेशन फार्म लेना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा.
- अब इस आवेदन फार्म को कार्यालय में जमा करना होगा.
- फार्म के जमा होने के बाद आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी.
- जांच करने के बाद सरकारी अधिकारियों के द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा, इसके बाद आपको लोन की राशि प्रदान की जाएगी.
किसान डायरी लोन योजना