Aatmnirbhar Portal Haryana: आत्मनिर्भर हरियाणा पोर्टल से सरकार ने किया लोगों की समस्याओं का हल 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aatmnirbhar Portal Haryana: हरियाणा के  वासियों क़े लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. जैसा कि आप जानते हैं हरियाणा में परिवार पहचान पत्र सबसे अहम दस्तावेज है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ इसी के आधार पर मिलता है. परिवार पहचान पत्र या फैमिली आईडी एक पूरे परिवार के बारे में डाटा प्रदर्शित करती है. पर इसमें कई खामियां हैं. परिवार पहचान पत्र में सभी लोगों की जानकारी सही तरीके से दर्ज नहीं है. इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी होती है.

सरकार ने किया लोगों की समस्याओं का हल 

ऐसे में सरकार ने समस्याओं का समाधान भी कर दिया है. जी हां आपको बता दे कि परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर कराना अब आसान हो जाएगा. इसके लिए सरकार ने परिवार पहचान पोर्टल के साथ आत्मनिर्भर हरियाणा पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल में कई ऐसे विकल्प मौजूद है जिनकी मदद से अगर आप सरकारी योजनाओं के लिए पत्र है तो आपको इनका लाभ ऑटोमेटिक रूप से ही मिल जाएगा. यानी कि आपको अलग से कोई आवेदन नहीं करना होगा.

परिवार के मुखिया से ओटीपी पूछने की नहीं होगी जरूरत 

परिवार के मुखिया की अपेक्षा सदस्य के स्वयं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ऐसे में परिवार के सदस्य को मुखिया से ओटीपी पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी.  सरल के माध्यम से   बनवाए गए  डोमिस्राइल, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड भी परिवार पहचान पत्र में ऑटोमेटिक रूप से ही अटैच हो जाएंगे. ये दस्तावेज परिवार पहचान पत्र में सेफ रहेंगे. 

बार-बार नहीं बनवाने होंगे दस्तावेज

ऐसे में एक बार इस प्रकार के दस्तावेज बनवाने के बाद आपको बार-बार इन्हें नहीं बनवाना होगा. इतना ही नहीं, जन्म प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए आप सीधा ही आवेदन कर पाएंगे. पीपीपी में लगातार व्यक्ति द्वारा प्राप्त की गई योजनाओं का भी पूरा ब्योरा उपलब्ध होगा. वहीं, पीपीपी में आय ज्यादा दिखाने, नाम व फोन नंबर गलत होने की शिकायतें भी लगातार विभाग को मिल रही है. सबसे ज्यादा शिकायतें पीएपी में आय को लेकर ही है. समाधान शिविर में भी यही समस्या देखने को मिल रही है.

राशन कार्ड 10 लाख लोन योजना

आय को लेकर आ रही ज्यादा समस्याएं

सोमवार को क्रिड विभाग कार्यालय में कुछ युवक आए उन्हें भी आय संबंधित समस्या ही थी. उन्होंने बताया की फैमिली आईडी में उनकी आय तीन लाख से 5 लाख तक दिखाई गई है जबकि वास्तव में वह इतनी नहीं है. उन्होंने बताया कि वह दीहाडी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि उनकी समस्या का हल किया जाए तथा परिवार पहचान पत्र में उनकी इनकम को सही किया जाए.

हरियाणा फॅमिली आईडी डाउनलोड 

एक ही जगह फीड होगी सारी जानकारी

पोर्टल में फैमिली आईडी खोलने पर कई ऑप्शन नजर आएंगे. संपत्ति विवरण पर क्लिक करने पर प्रॉपर्टी, वाहन की सूचना आदि सारा ब्योरा दिखाई देगा. आप पोर्टल पर यह भी देख पाएंगे कि बच्चे किस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं और कौन सी कक्षा में है. यानि एक ही जगह सभी सुविधाएं व जानकारी फीड रहेगी. विशेष बात यह है कि सिटीजन खुद ही डिटेल को देख सकता है, क्योंकि बिना ओटीपी बताए कोई व्यक्ति आपकी आईडी को खोल नहीं सकता.

आत्मनिर्भर हरियाणा पोर्टल लिंक्स

आत्मनिर्भर हरियाणा पोर्टल लिंकClick Here
हेल्पलाइन नंबर 9888633322
ईमेल आईडीgrievances-hppa.crid@hry.gov.in
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon