Aadhar Card Se Laon Kaise Milta Hai: आप सब लोगों को आधार कार्ड के बारे में तो पता ही होगा. आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल कई कामों के लिए होता है. हर आदमी का आधार कार्ड बना हुआ है और यह उनकी पहचान के लिए भी एक अहम दस्तावेज है. हमारे देश में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड जारी किया गया है. पर क्या आप जानते हैं आधार कार्ड एक और काम भी आ सकता है. जी हां आपको बता दें कि आप आधार कार्ड के जरिए लोन भी ले सकते हैं.
आधार कार्ड से ले सकते हैं लोन
मध्यवर्गीय परिवारों को कई बार अपने विभिन्न कामों के लिए एक साथ पैसों की जरूरत होती है. आपके घर में शादी है या फिर आपको गाड़ी लेनी है या घर बनाना है इन सब चीजों के लिए आपके पास मोटी रकम उपलब्ध होना जरूरी है. पर कई बार एक साथ इतनी पूंजी उपलब्ध होना संभव नहीं है. ऐसे में हम सब लोन का सहारा लेते हैं. और बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया काफी थकान भरी और लंबी है. बैंक की कागजी कार्यवाही में आपको कई दिन चक्कर काटने पड़ते हैं जिसके बाद आपको लोन मिलता है. पर अब आप बिना किसी भाग दौड़ के आधार कार्ड से ही लोन ले सकते हैं.
ले सकते हैं 50000 तक का पर्सनल लोन
अगर आप जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड से आप किस प्रकार लोन ले सकते हैं तो हमारी आज की यह खबर जरूर देखें. आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और आधार कार्ड से पर्सनल लोन ले सकते हैं. आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया काफी सरल है. आप बेहद आसानी से लोन ले सकते हैं और अपने काम पूरे कर सकते हैं. आपको बता दें कि आधार कार्ड की तरफ से आपको 50000 तक का पर्सनल लोन ऑफर किया जाता है.
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या उससे ज्यादा होना चाहिए.
- आवेदक का न्यूनतम मासिक वेतन ₹15000 होना चाहिए.
- आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए.
- आवेदक किसी भी बैंक द्वारा डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए.
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट
आधार कार्ड से लोन लेने पर यह होती है इंटरेस्ट रेट
आधार कार्ड से मिलने वाले लॉन पर मामूली रूप से पर्सनल लोन के समान ब्याज दर लागू होती है. आमतौर पर, यह ब्याज दर 10.50% से लेकर 14% तक की रहती है. यह इंटरेस्ट रेट अलग-अलग हो सकती है जो आपके लोन प्राप्त करने वाले बैंक या संस्था की पॉलिसी पर निर्भर करती है.
किस प्रकार ले सकते हैं लोन
- सबसे पहले, संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट में “पर्सनल लोन” के सेक्शन को ओपन करना होगा.
- यहाँ आपको एक नया पेज दिखाई देगा, जिसमें आपसे नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, आधार कार्ड संख्या, पेन कार्ड आदि जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको “सबमिट” बटन दबाना होगा.
- अब “नेक्स्ट” टैब पर जाना होगा.
- इस पेज पर लोन की राशि और अवधि को सेलेक्ट करना होगा.
- अब संबंधित बैंक या संस्था द्वारा आपके दस्तावेजों और पात्रता की जांच की जाएगी.
- अगर आप पात्र पाए जाते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा.
- पात्र पाये जाने पर, बैंक की निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपको बैंक आधार लोन योजना का लाभ मिल जाएगा.
Loan chahiye