Krishi sakhi yojana 2024: खेती के काम में न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी अब बराबर की भागीदारी दिख रही हैं. महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं को ट्रेनिंग देने के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत महिलाएं प्रशिक्षण ले पायेगी और खेती के काम में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगी. सरकार की तरफ से संचालित की जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना का नाम कृषि सखी योजना है.
महिलाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग
इस योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके बाद महिलाएं हर साल 60 हज़ार से 80 हजार रुपए की अतिरिक्त कमाई भी कर पाएंगी. वही वह अपनी आमदनी को और बढ़ा पाएंगी. अगर आप भी एक महिला किसान है और आपको इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी जैसे योजना के लिए कौन पात्र होगा, योजना के लिए योग्यता क्या होगी, आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है इत्यादि सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं.
सिखाई जाएगी नई-नई तकनीकें
कृषि सखी योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जून 2024 को बड़े स्तर पर शुरू किया था. हालांकि इससे पहले यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू थी. ऐसे में 15 जून को ही कुछ कृषि सखियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए थे. इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आधुनिक कृषि के तरीकों, जैसे- जैविक खेती, फसल संरक्षण कटाई, जैविक खाद्य निर्माण,बीज संस्करण, नवीन मृदा परीक्षण तथा कृषि ड्रोन उपयोग जैसी नई तकनीकी के प्रयोग को लेकर ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी. ताकि महिलाओं में उद्यमी बनने की जिज्ञासा विकसित हो सके और कृषि की उत्पादकता में बढ़ोतरी हो सके.
महिला श्रमिक सम्मान योजना
यह है योजना की विभिन्न विशेषताएं
इस योजना से सरकार का लक्ष्य है कि 2 करोड़ महिलाओं को कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित किया जाए. यह कृषि सखियां खेती की उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि तकनीक को इस्तेमाल करेंगी. अब तक करीबन 34000 कृषि सखियों को पैरा एक्सटेंशन एक्टिविस्ट का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है.पहले चरण में 12 राज्यों की 90000 महिलाओं को ट्रेन किया जाएगा. अगर यह महिलाएं अच्छा प्रदर्शन करेंगी तो इनको पैरा एक्सटेंशन सर्टिफिकेट देकर अतिरिक्त 56 दिनों की एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिलाओं को रोजगार भी प्रदान किया जाएगा.
योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता
- इस योजना के लिए आवेदक का महिला होना अनिवार्य है.
- आवेदक महिला भारत देश की मूल निवासी होनी चाहिए.
- जिन परिवारों की आय निम्न है उन्हीं परिवारों की महिलाएं योजना के लिए पात्र होंगी.
- महिला आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल जरूर होनी चाहिए.
- ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं ही इस योजना में आवेदन कर सकती हैं.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड या पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार से लिंक बैंक खाते की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
इस प्रकार करें आवेदन
- कृषि सखी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करना होगा.
- यहां आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा.
- आपको इस आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान से दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा.
- आखिर में फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगी जिसे संभाल कर रखना होगा.
- अब आपके आवेदन की वेरिफिकेशन की जाएगी.
- सत्यापन के बाद आपको कृषि सखी के रूप में चयनित कर लिया जाएगा.
हरियाणा लाड़ली बहना योजना 2024 फॉर्म