PM Vishwakarma tool kit e voucher: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अपने नारे सबका साथ सबका विकास एक नई योजना शुरू की गई है. इस पहल के पीछे देश का समग्र विकास ही मुख्य लक्ष्य है. केंद्र सरकार की तरफ से हाथ अथवा औजार का इस्तेमाल करके काम करने वाले पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को पहचान देने और सशक्त बनाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है. अब इस योजना के तहत फ्री टूलकिट प्राप्त करने क़े लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.
शुरू हो चुकी है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूल किट इ वाउचर के लिए आवेदन प्रक्रिया
ऐसे सभी लोग जो प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने क़े लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे थे उन सभी का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि PM Vishwakarma Toolkit E Voucher क़े लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके अंतर्गत पारंपरिक कारीगर टूलकिट या 15,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि हासिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. यदि आप भी एक पारंपरिक कारीगर या शिल्पकार है तो आप पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत फ्री टूलकिट का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
18 श्रेणी के शिल्पकार और कारीगरों को मिलेगी टूल किट
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के अंतर्गत देश के 18 श्रेणी के शिल्पकार एवं कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनका सतत एवं सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए टूल किट प्रदान की जाएगी. यह योजना हुनरमंदो के हौसलों को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई है. पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर वित्तीय संबल तथा हस्तशिल्प के विपणन के मौके मिल सकते हैं.
योजना के तहत टोल किट खरीदने के लिए आर्थिक राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर की जाएगी. ऐसे में अगर आप भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे. हम यहां पर आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं कि आप किस प्रकार योजना में आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने क़े लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- कारीगर या शिल्पकार जो स्वरोजगार के आधार पर असंगठित क्षेत्र में हाथों और औजारों से काम करते हैं इस योजना के लिए पात्र रहेंगे.
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार व्यवसाय विकास के लिए पिछले 5 सालों से चलाई जा रही क्रेडिट आधारित योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि, पीएमईजीपी, मुद्रा आदि के तहत लॉन नहीं लिया होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ परिवार के एक सदस्य को ही मिल सकता है.
- राजकीय कर्मचारी व उनके घरवाले इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
टूलकिट आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
किस प्रकार करें आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको PM Vishwakarma की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- होम पेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके पश्चात आपको Applicant/Beneficiary Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.
- जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा.
- अब आपको आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा.
- लास्ट में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिलेगी जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा.
- इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
I have completed my training and recieved 3000 rs but toolkit e voucher not received