PM Kisan 18th Installment Date: किसानों को भी तेज सहायता प्रदान करने और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के तहत किसानों को साल में ₹4000 की राशि दो 2000 की तीन समान किस्त में वितरित की जाती है.
जारी हो चुकी है 17 किस्तें
इस योजना को शुरू करने के पीछे यही उद्देश्य है कि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके. ऐसे में किसानों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार की यह एक शानदार पहल है. इस योजना के माध्यम से देश के सीमांत एवं लघु किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. योजना का सीधा लाभ किसानों को मिलता है क्योंकि योजना की राशि सीधे किसानों के बैंक में ट्रांसफर की जाती है. अब तक इस योजना के तहत 17 किश्त जारी हो चुकी है. अब सभी किसानों को इसकी अगली यानी 18वीं किस्त का इंतजार है.
जल्दी जारी होंगी योजना की अगली किस्त
अगर इस बारे में बात करें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त कब जारी होगी तो इसके लिए किसानों को अभी इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार द्वारा हाल ही में 17वीं किस्त जारी की गई है. सरकार ने 18 जून 2024 को पीएम सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की है तथा सभी किसानों को इसका लाभ दिया है.
अक्टूबर महीने में जारी हो सकती है 18वीं किस्त
बता दे की सरकार द्वारा 6000 की राशि 2000 की तीन समान किस्तों में चार-चार महीने के अंतराल में जारी की जाती है. ऐसे में अगर जून महीने में किस्त जारी हुई है तो किसानों को अब 4 महीने इंतजार करना होगा. ऐसे में अब योजना की अगले किस्त अक्टूबर महीने में जारी की जा सकती है. यानी कि अब किसानों को अक्टूबर महीने तक इंतजार करना होगा. हालांकि अभी तक सरकार द्वारा इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन खबरों के अनुसार योजना की अगले कि अक्टूबर महीने में जारी की जा सकती है.
प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना
योजना का लाभ लेने के लिए पास होनी चाहिए खेती योग्य भूमि
पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के सभी छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए शुरू की गई है. इसके लिए किसान के पास खेती क़े लिए भूमि होना आवश्यक है. इसी के साथ इस भूमि की सीमा भी तय की दी गई है, अर्थात इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास भूमि 5 एकड़ के अंतर्गत होनी चाहिए. योजना का लाभ लेने के लिए अपने ई केवाईसी जरूर करवाई हो.
कैसे चेक करें किस्त
- पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त को ऑनलाइन पोर्टल पर चेक किया जा सकता है.
- इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर जाना होगा.
- इस पोर्टल पर आपको बेनिफिशियरी स्टेटस का विकल्प दिखेगा.
- जिस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
- इसके बाद इसमें 18वीं किस्त को चेक करने के लिए दो विकल्प दिए गए होंगे. जिसमें से एक आधार कार्ड और दूसरा मोबाइल नंबर का होगा.
- इनमें से आप किसी भी एक प्रक्रिया को सिलेक्ट कर सकते हैं.
- अगर आपने आधार कार्ड प्रक्रिया को चयन किया है, तो इसके लिए आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा को भरकर सबमिट कर देना होगा.
- इस प्रक्रिया के पूरे होते ही आपके सामने बेनिफिशियरी स्टेटस खुल जाएगा. जिसमें सभी किस्तों की जानकारी मिल जाएगी, इसी के साथ 18वीं किस्त की जानकारी भी मिल जाएगी.
- हालांकि इसके अलावा मोबाइल नंबर के जरिये भी बेनिफिशियरी स्टेटस को चेक किया जा सकता है.
- इसके लिए मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है.
किसान कर्ज लोन माफ़ी योजना