Haryana Birth Certificate Download: किसी भी बच्चे के जन्म क़े प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र होना बहुत जरूरी है. ऐसा इसलिए क़्यूँकि इस जन्म प्रमाण पत्र मे दर्ज की गई बर्थ डेट से ही बच्चे का एडमिशन स्कूल मे किया जाता है. जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के जन्म के बाद बनवाया जाता है और यह सरकार द्वारा प्रमाणित किया जाता है. राज्य सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू कर दिया है.
घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकते हैं हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र
जिसके माध्यम से नागरिक घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है. यानी कि अब जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. राज्य सरकार इस जन्म प्रमाण पत्र पर बच्चे के जन्म की तारीख, जन्म तिथि, जन्म स्थान, माता-पिता का नाम आदि जैसी कानूनी जानकारी का विवरण रिकॉर्ड करती है, इसके साथ ही बच्चे के जन्म की घटना को प्रमाणित भी करती है. यह प्रमाण पत्र हर व्यक्ति के लिए अहम होता है, जिसे व्यक्ति के जन्म के बाद बनाया जाता है.
जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अनुसार पंजीकरण आवश्यक
जन्म प्रमाण पत्र विभिन्न स्थितियों मे किसी भी व्यक्ति के लिए उम्र के प्रमाण के लिए काम करता है. केंद्र सरकार के जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 (RBD Act no. 1969) के अनुसार व्यक्ति के जन्म और मृत्यु का पंजीकरण करवाना आवश्यक है, इस अधिनियम के अनुसार यह जरूरी है कि बच्चे के जन्म के 21 दिनों के अंदर उसके जन्म की रिपोर्ट दर्ज की जाएं, हरियाणा राज्य मे भी व्यक्ति के जन्म और मृत्यु का पंजीकरण इस नियम के अंतर्गत किया जाता है.
हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड
किस लिए जरूरी है जन्म प्रमाण पत्र
- 1. स्कूल, कॉलेजो मे प्रवेश के वक़्त
- 2. पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने से समय
- 3. मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने के लिए
- 4. राशन कार्ड मे नाम जुड़वाने के लिए
- 5. मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
- 6. स्वयं क़े पहचान पत्र क़े रूप में इस्तेमाल करने क़े लिए
- 7. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेने के लिए
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी कागजात
- व्यक्ति के जन्म का स्थान, तारीख और समय का शपथ पत्र
- माता-पिता का पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
इस प्रकार बनवाए जन्म प्रमाण पत्र
1. बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इ दिशा /इ डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट https://edisha.gov.in/ पर जाना होगा.
2. अब आपको वेबसाइट के होम पेज़ पर Download Forms & Instructions के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद आपको Birth Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने जन्म प्रमाण पत्र का पीडीएफ़ फॉर्मेट खुल जाएगा.
5. आपको इसे डाउनलोड करना होगा.
6. इसके बाद आपको उस फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना होगा.
7. इसके बाद आपको उस फॉर्म में सारी जानकारी जैसे – बच्चे का नाम, जन्म की तारीख, जन्म कहां हुआ उस स्थान का नाम दर्ज करना होगा.
8. सारी जननकरी भरने के बाद आपको उस फॉर्म क़े साथ सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगा देनी होंगी.
9. अब आपको उस फॉर्म को संबधित विभाग मे जमा करवाना होगा.
10. कुछ दिनों में आपका जन्म प्रमाण पत्र बनाकर तैयार हो जाएगा इसके बाद आप इसे ले सकते हैं.