Mukhymantri medhavriti Yojana: पूरे देश में अगर साक्षरता की बात करें तो बिहार सबसे पीछे है. ऐसे में बिहार राज्य में साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है. बिहार सरकार की इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना है. बिहार सरकार की तरफ से साक्षरता दर को बढ़ाने के उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्राओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है.
बिहार राज्य की योग्य छात्राओं के लिए शुरू हुई नई योजना
इस योजना के तहत बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सभी योग्य छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से पास होने वाले छात्राओं को अधिकतम ₹15000 का लाभ प्रदान किया जायेगा. अगर आपको इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है और आप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारी यह खबर देखें. हम आपको योजना से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप आसानी से योजना में आवेदन कर पाए.
सीधे तौर पर मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना के तहत सरकार की तरफ से 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान से पास होने वाली छात्राओं को ₹15000 का प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जबकि 12वीं कक्षा में द्वितीय स्थान से पास होने वाली छात्राओं को 10,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. योजना के तहत लाभार्थी छात्राओं को योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलेगा. योजना की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- मेधावृत्ति योजना का लाभ बिहार राज्य की उन छात्राओं को मिलेगा जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित है.
- सरकार द्वारा इस योजना में बिहार राज्य की छात्राओं को जो 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान से पास होती है उन्हें लाभ मिलता है.
- मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक बालिका का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरुरी है.
- इस योजना का लाभ बिहार राज्य की मूल निवासी छात्राओं को दिया जाएगा.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 12वीं का मार्कशीट
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- कास्ट सर्टिफिकेट
- इनकम सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
किस प्रकार कर सकते हैं योजना के तहत आवेदन
- मुख्यमंत्री मेधावृति योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक पोर्टल के मुख्य पेज पर जाने के बाद पेज को स्क्रोल कर नीचे जाना होगा.
- यहां आपको Student Click Here to Apply का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अगले विकल्प में आपको इस योजना से जुड़े सभी दिशा निर्देश मिलेंगे जिसको पढ़ना होगा और फिर कंटिन्यू पर क्लिक कर देना होगा.
- इसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना का एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसको भरना होगा.
- सभी जानकारी को भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा और अंत में सबमिट करना होगा.
- सबमिट करने के साथ ही मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के लिए आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा.