Jan Samarth Loan Yojana: आज के इस महंगाई के जमाने में हर किसी को पैसों की जरूरत होती है. कई बार हमें एकदम से पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो ऐसे में हमको लोन का सहारा लेना पड़ता है. कई बार ऐसी स्थितियां सामने आती है जिनमें आपको एक साथ बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है जैसे आपके घर में शादी है, या फिर आपको घर बनाना है या आपको नई गाड़ी लेनी है. इन सब सपनों को पूरा करने के लिए आपके पास से पैसे होने चाहिए. ऐसे में आप लोन लेने के बारे में सोचते हैं, लेकिन किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको ब्याज बहुत ज्यादा देना पड़ता है.
₹10000 से लेकर 10 लाख तक का ले सकते हैं लोन
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने जन समर्थ लोन योजना की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से इस योजना को साल 2022 में शुरू किया गया था. जन समर्थन लोन योजना के तहत आप 10000 रुपये से लेकर के 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप सभी जन समर्थ लोन योजना के तहत लोन ले सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. इसके तहत कोई भी एजुकेशन लोन, कृषि लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन इत्यादि की सुविधा ले सकता है. भारत सरकार की तरफ से इस लोन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जिस पर आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
लोन के साथ मिलती है सब्सिडी
अगर आप भी सरकार से लोन लेना चाहते हैं तो मोदी सरकार आपको जन समर्थ योजना के तहत कम ब्याज पर लोन ऑफर करती है. लोन के साथ-साथ आपको सब्सिडी भी दी जाती है तो जन समर्थन योजना के तहत आपको कितना लोन मिलेगा, लोन की किस्त कितनी बनेगी, कितना ब्याज लगेगा, सब्सिडी कितनी मिलेगी और आप घर बैठे, जन समर्थन लोन कैसे ले सकते हैं इस बारे में पूरी जानकारी आपके यहां पर मिलने वाली है. ऐसे में आप अंत तक हमारे साथ बने रहे.
जन समर्थ लोन योजना के तहत लोन लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- स्थाई पता
- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल
- 3 सालों की कम से कम बैलेंस शीट
जनसमर्थ योजना के तहत लोन देने की 5 कैटेगरी
- किसान क्रेडिट कार्ड
- एजुकेशन लोन
- व्यावसायिक गतिविधि लोन
- आजीविका लोन
- कृषि आधारित लोन
किस प्रकार कर सकते हैं लोन के लिए आवेदन
- जन समर्थ योजना के तहत लोन लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद आपको होम पेज पर अलग-अलग कैटेगरी नज़र आएगी. आप जिस कैटेगरी में लोन लेना चाहते हैं, उस कैटेगरी का सेलेक्ट करेंगे.
- कैटिगरी के अंतर्गत आपको लोन स्कीम नज़र आएगी , जिस स्कीम से आप लोन लेना चाहते हैं, आपको उस स्कीम को सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपको लोन लेने के लिए अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी.
- इसके बाद आपको लोन लेने के लिए रजिस्टर फॉर्म के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपको इस फॉर्म में सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- लास्ट में फॉर्म को सबमिट कर देना होगा और उसके बाद आपके सामने फॉर्म का प्रिंट आ जायेगा.
- इस प्रिंट को लेकर के आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- कुछ दिनों के बाद बैंक आपका लोन को पास कर देता है और सीधे आपके बैंक खाते में लोन की धनराशि भेज दी जाएगी.