Students Akansha Yojana: सभी विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाए और प्रतिभावान बच्चे आगे बढ़ पाए इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं संचालित किया जा रहे हैं. आज हम एक ऐसी ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं जो विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है. इस योजना का लाभ लेकर सभी विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का नाम स्टूडेंट आकांक्षा योजना है. यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है.
विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई आकांक्षा योजना
अक्सर आपने देखा होगा कि जो भी विद्यार्थी कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं की तैयारी करते हैं वह कोचिंग के अभाव में या अच्छी प्रकार तैयारी न कर पाने के कारण नौकरी प्राप्त नहीं कर पाते. इन्हीं बच्चों की मदद करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार विद्यार्थी आकांक्षा योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत NEET, AIMS, CLAT, JEE जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की कोचिंग बिल्कुल मुफ्त में विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे.
जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ
मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत जनजाति समुदाय के 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को निशुल्क कोचिंग देने का प्रावधान किया गया है. इस योजना के जरिये 11वीं और 12वीं कक्षा के जो छात्र NEET, AIMS, CLAT, JEE आदि परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं उनको बिल्कुल फ्री में कोचिंग मिल जाएगी. ऐसी परीक्षाओं की तैयारी करने की कोचिंग बहुत महंगी होती है. इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है. इसके लिए सरकार ने मध्य प्रदेश के बड़े शहर जैसे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर आदि के बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों से कॉन्ट्रैक्ट किया है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी विद्यार्थी आवेदन कर पायेंगे.
- केवल 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे.
- आवेदन करने वाले छात्र का अनुसूचित जनजाति का होना जरूरीहै.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके परिवार की वार्षिक आय ₹6 लाख से कम होनी चाहिए.
- योजना का लाभ लेने के लिए आपने 11वीं कक्षा में मिनिमम 60% अंक हासिल किये होने जरूरी है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
किस प्रकार कर सकते हैं विद्यार्थी आकांक्षा योजना में आवेदन
- विद्यार्थी आकांक्षा योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले जनजाति कार्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा.
- यहां पर आपको MPTAAS का विकल्प नजर आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
- इस नए पेज पर आपको प्रोफ़ाइल पंजीकरण का विकल्प नजर आ जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
- यहां पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करते जाना है और नीचे की तरफ नजर आ रही सुरक्षित करें एवं आगे जाएं के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको इस साल के लिए अलग-अलग प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में आवेदन करने का लिंक नजर आ जाएगा.
- आपको इनमें से अपने लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट को सेलेक्ट करना होगा.
- आपके सामने फिर से एक आवेदन फार्म खुल जाएगा जहां पर कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी आपसे पूछी जाएगी.
- सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फार्म को सबमिट करना होगा.
- इस प्रकार से आप ऑनलाइन माध्यम से मध्य प्रदेश आकांक्षा योजना में आवेदन कर सकते हैं.