Mukhyamantri Lakhpati Didi Yojana: महिलाओं को सशक्त हो रहा था निर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इन योजनाओ को इसीलिए शुरू किया गया है कि महिलाओं को भी पुरुषों के समान अधिकार मिल पाए और वह आत्मनिर्भर बन पाए. आज हम सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं जो विशेष तौर पर महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना है. इस योजना को उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसके तहत महिलाओं को विभिन्न प्रकार का लाभ प्रदान किया जाता है.
साल 2025 तक 125000 महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना के जरिये सरकार की ओर से साल 2025 तक एक लाख पच्चीस हजार महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लखपति दीदी योजना का लाभ उत्तराखंड की स्वयं सहायता समूह (shg) से जुड़ी महिलाओं को प्रदान किया जायेगा. इस योजना का लाभ लेने के बाद महिलाओं के जीवन स्तर में काफी सुधार आएगा.
योजना के तहत महिलाएं ले सकती है ₹500000 तक का ब्याज मुक्त लोन
Mukhyamantri Lakhpati Didi Yojana का संचालन ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 5 लाख रुपए तक का लॉन बिना किसी ब्याज के प्रदान किया जाएगा. इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं अपना स्वरोजगार शुरू करके लखपति दीदी बनने का सपना साकार कर सकती है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के आय को ₹100000 से ज्यादा करना है.
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी योग्यता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला का उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी होनी चाहिए.
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला के पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.
- योजना का लाभ सिर्फ उत्तराखंड राज्य की महिलाओं को ही दिया जाएगा.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
किस प्रकार कर सकते हैं योजना के तहत आवेदन
अगर आप मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो अभी आपको थोड़े दिन इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल सरकार की तरफ से इस योजना के लिए घोषणा की गई है. अभी इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध नहीं है. सरकार की तरफ से अभी इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. जैसे ही सरकार इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू करेगी सभी महिलाएं योजना के तहत आवेदन कर पाएंगी और योजना का लाभ ले पाएंगी.