Haryana Free Borewelll Yojna: राज्य में किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जाए. इसी के चलते समय समय पर किसानों के लिए नई-नई स्कीम पेश की जाती हैं. आज हम आपके लिए सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं.
जाने क्या है सरकार की फ्री बोरवेल योजना
इस योजना का नाम हरियाणा फ्री बोरवेल योजना है. इस योजना के तहत, राज्य के किसान अपने खेतों में फ्री में बोरवेल लगा सकते हैं. मानसून सीजन में बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण खेतों में पानी खड़ा हो जाता है जिससे किसानों की फसल को काफी नुकसान होता है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नई पहल की है. खेतों में बारिश का पानी इकट्ठा न हो, इसका प्रबंध करते हुए सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया है.
बिना किसी खर्चे के अपने खेतों में लगवा सकते हैं फ्री वाटर रिचार्ज बोरवेल
इस योजना के तहत, किसान अपने खेतों में फ्री में वाटर रिचार्ज बोरवेल लगवा सकते हैं. इससे बरसात का पानी वाटर रिचार्ज बोरवेल में एकत्रित किया जा सकता है, जिससे कि खेतों में ज्यादा पानी भरने की समस्या से निजात मिलेगी और इसके साथ ही भूमि क़े जलस्तर में भी वृद्धि होगी . इस योजना के अंतर्गत किसानों को वाटर रिचार्ज बोरवेल लगवाने पर कोई भी खर्चा देने की जरूरत नहीं होगी. बोरवेल लगवाने के लिए किसानों को आनलाइन आवेदन करना होगा.
हरियाणा फ्री बोरवेल योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य के निवासियों को ही दिया जाएगा ऐसे में योजना का लाभ लेने के लिए किसान हरियाणा राज्य का मूल निवासी हो.
- बोरवेल लगने के बाद आवेदक किसान को उसका रखरखाव स्वयं ही करना होगा.
- बोरवेल लगाने के लिए आवेदक किसान के पास 5mX5m पर्याप्त जगह उपलब्ध होनी चाहिए.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शपथ पत्र
- जमीन का विवरण
इस प्रकार करें हरियाणा फ्री बोरवेल योजना के लिए आवेदन
- अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इरिगेशन एंड वॉटर रिसोर्स डिपार्मेंट हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ वेबसाइट के होम पेज पर Important Links में Registration for Water Recharge Bore Well. पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने वाटर रिचार्ज रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा.
- अब आपको आवेदन फार्म में सारी जानकारी सावधानी पूर्वक दर्ज करनी होगी.
- अब आपको भूमि के विवरण के साथ एफिडेविट भी अपलोड करना होगा.
- अब आपको आखिर में Save Information पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करते ही आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- अब आपके सामने फॉर्म की रसीद आ जाएगी जिससे आपको अपने पास सेफ रखना होगा.
- अब संबंधित अधिकारियों की तरफ से किसान के खेतों का जायजा लिया जाएगा.
- यदि आपके आवेदन फार्म कों मंजूरी मिलती है तो स्वीकृति मिलने के दो से चार दिन बाद बोरवेल लगाने का काम शुरू कर जाएगा.
- इस प्रकार आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे.