Swadhar Yojana Scholarship: शिक्षा हमारे जीवन का आधार है. शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है. इसे लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर नई-नई योजनाएं शुरू की जाती है ताकि बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पाए और मेधावी छात्र शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाए इसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है. जैसा कि आप सब जानते हैं प्रतिभावान छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किए गए हैं दिन के तहत उन्हें छात्रवृत्ति दी जाती है. इन योजनाओं को अलग उठाकर स्टूडेंट आगे शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं और देश के विकास में भी योगदान करते हैं.
बच्चों के लिए सरकार लेकर आई नई स्कॉलरशिप योजना
आज हम आपके लिए महाराष्ट्र सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो गरीब वर्ग के बच्चों के लिए शुरू की गई है. सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम महाराष्ट्र बाबा साहेब आंबेडकर स्वाधार योजना रखा गया है. इस योजना के जरिये राज्य के पिछले वर्ग के विद्यार्थी जो शिक्षा के क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं, उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा मदद उपलब्ध करवाई जा रही है. इस योजना के जरिये विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की जाएगी ताकि वह अपने भविष्य की शिक्षा को पूरा करके अपने सपनों को पूरा कर पाये.
योजना के तहत दी जा रही है 51000 की स्कॉलरशिप
अगर आप भी महाराष्ट्र के ऐसे विद्यार्थी हैं जो पिछले वर्ग से संबंधित हैं और कक्षा 10वीं 12वीं में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको महाराष्ट्र सरकार द्वारा 51000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी. जो भी विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन अवश्य कर दें. आपको बता दे कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. स्कॉलरशिप राशि को प्राप्त करने के लिए पात्रता क्या होंगी, योग्यता क्या रहेगी,आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज से संबंधित सभी जानकारी हम आपको प्रदान कर रहे हैं. ऐसे में पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने वाला स्टूडेंट महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक का परिवार आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए.
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थी अनुसूचित जाति या नव वध वर्ग का होना चाहिए.
- विद्यार्थी कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ाई करता हो तभी वह योजना में आवेदन कर पाएगा.
- आवेदक के पास एक वैलिड खाता संख्या होना अनिवार्य है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- इनकम सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
किस प्रकार किया जा सकता है स्वाधार योजना के तहत आवेदन
- महाराष्ट्र सरकार की इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक कल्याण मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
- आवेदन फार्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे A4 साइज के पेपर में प्रिंट करना होगा.
- प्रिंट किए गए आवेदन फार्म में आपको सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा.
- इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी आवेदन फार्म के साथ संलग्न करनी होगी.
- आखिर में आपको आवेदन फार्म व दस्तावेजों को संबंधित विभाग के कार्यालय में जाकर जमा करवाना होगा.
- इसके बाद अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा.
- वेरिफिकेशन के बाद अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको योजना का लाभ दे दिया जाएगा.