PAN Card 2.0 Yojana: पैन कार्ड हमारे सबसे जरूरी दस्तावेजों में शामिल है. पैन कार्ड को इनकम टैक्स विभाग की तरफ से जारी किया जाता है. आज के इस डिजिटल जमाने में सब कुछ डिजिटल हो चुका है. ऐसे में अब आपका पैन कार्ड भी बदलने जा रहा है. जी हां अब आपको विभिन्न सुविधाओं वाला पैन कार्ड मिलेगा जिसमें QR कोड भी होगा. सरकार की तरफ से एक नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है. 25 नवंबर, 2024 को सरकार की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, पैन 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस परियोजना है.
PAN Card पर मिलेगा QR Code
यह परियोजना सरकार द्वारा पैन और टैन सेवाओं के लिए टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विस की व्यावसायिक प्रक्रियाओं को दोबारा तैयार करने और टैक्सपेयर्स के डिजिटल अनुभव को बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही है. नए पैन कार्ड के लिए उम्मीदवारों को कोई भी अतिरिक्त आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. यह नया पैन कार्ड आपके पते पर अपने आप डिलीवर कर दिया जाएगा.अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो आपको आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं होगी. आपको यह नया अपग्रेड पैन कार्ड अपने आप मिल जाएगा.
फिलहाल इस्तेमाल किया जा रहा पुराना PAN
सरकार की इस परियोजना का नाम पैन 2.0 रखा गया है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल सिस्टम के लिए सामान्य पहचानकर्ता के रूप में पैन के इस्तेमाल को सक्षम करना है. इसमें सत्यता का सिंगल सोर्स और डेटा पर आधारित पूरी डिटेल होगी. यह पर्यावरण अनुकूल प्रोसेस और लागत अनुकूलन होगा.वर्तमान देश में पुराना पैन कार्ड ही इस्तेमाल किया जा रहा है, जो साल 1972 से निरंतर जारी है और इनकम टैक्स के सेक्शन 139A के तहत जारी किया जाता है. पैनकार्ड होल्डर्स की संख्या अगर पूरे देश में कितनी है इस पर बात करें तो 78 करोड़ से ज्यादा PAN जारी किए जा चुके हैं, जो कि 98 फीसदी इंडिविजुअल्स को कवर करते है.
नए पैन कार्ड के आने से टैक्स पेयर्स को मिलेंगे कई सारे बेनिफिट
पैन नंबर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिटी प्रूफ होता है जो इनकम टैक्स विभाग इश्यू करता है. पैन नंबर के माध्यम से आयकर विभाग किसी भी व्यक्ति के ऑनलाइन या फाइनेंशियल लेन-देन पर निगरानी रखता है. नए पैन कार्ड के आने से टैक्स पेयर्स को कई सारे बेनिफिट्स मिलने वाले हैं. यह पूरी तरह से डिजिटल होगा जिससे इसकी विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा.
सुरक्षा के लिए लिहाज़ से भी होगा बेहतरीन
इसके अतिरिक्त कार्ड होल्डर का डेटा और भी ज्यादा सेफ रहेगा. इस प्रकार सुरक्षा के लिहाज से भी यह अच्छा होने वाला है. आपको बता दें कि टैक्सपेयर्स को QR PAN फ्री जारी किया जाएगा. इसके लिए आपको अलग से कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. PAN 2.O के आने से आपका पुराना पैन कार्ड भी वैलिड रहेगा. आप अपने पुराने पैन कार्ड को पहले की तरह ही उपयोग कर सकते हैं. आप अपनी इच्छा अनुसार नया क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड ले सकते हैं.