Khadya Suraksha Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से देश के गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कई लाभदायक योजनाओं को संचालित किया जा रहा है. इन योजनाओं को क्रियान्वित करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि सभी लोगो को सहायता एवं लाभ प्राप्त हो पाये. ऐसी ही एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना का नाम खाद्य सुरक्षा योजना है जिसके तहत देशवासियों को राशन कार्ड की सहायता से लाभ मिलता है.
देश के बहुत बड़े वर्ग को मिल रहा योजना का लाभ
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना देश के लोगों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजना के तहत देश में कुल 81.35 करोड़ लोगों को फ्री में खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है. यदि आपने पहले से खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन किया है या हाल ही में आवेदन किया है तो आपको बता दे कि समय समय पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा इसकी लिस्ट जारी की जाती है जिसमें सभी पात्र परिवारों का नाम शामिल होता है.
योजना के तहत गरीब परिवारों को उचित मूल्य पर मिलता है खाद्यान्न
खाद्य सुरक्षा योजना को 2013 में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया था. इस योजना के तहत राज्य गरीब लोगों को उचित मूल्य पर पर्याप्त गुणवत्ता वाले खाद्यान्न उपलब्ध करवाता है. इस योजना के तहत राज्य के लोगों को ग्रामीण लोगों को खाद्यान्न 75 प्रतिशत और शहरी लोगों को 50 प्रतिशत कवर प्रदान करता है. इस योजना के तहत अत्यंत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को एक उचित मूल्य में राशन दिया जाता है. बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत 35 किलो हर परिवार गेहूं मिलता है. अन्य पात्र परिवारों को प्रति यूनिट के अनुसार 5 किलो गेहूं हर महीने मिलता है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए आपका राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
- आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो.
- घर के परिवार का कोई भी सदस्य ₹10000 महीने से ज्यादा नहीं कमाता हो.
- जिसके पास पक्का आवास है वह इस योजना के तहत लाभ नहीं ले सकते है.
- योजना के तहत उन्हें लाभ नहीं मिलेगा जिनके पास चार पहिया वाहन हो.
- राज्य के सीमांत और छोटे किसान इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं.
- राज्य के श्रमिक मजदूर इस योजना में लाभ ले सकते है.
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
योजना के लिए जरूरी कागजात
- आवेदन फॉर्म,
- राशन कार्ड,
- भामाशाह कार्ड,
- आधार कार्ड,
- वोटर आईडी,
- आवासीय प्रमाण पत्र,
- जाती प्रमाण पत्र,
- आय प्रमाण पत्र,
- बैंक पासबुक,
- पासपोर्ट साइज फोटो.
किस प्रकार करें खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन
- खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ होम पेज पर आपको एक विकल्प मिलेगा जहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने कई तरह के फॉर्म खुलकर आ जाएंगे जहां पर आप खाद्य सुरक्षा योजना के फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
- अब इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना होगा.
- फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना के बाद आपको उसे अच्छी तरीके से भरना होगा.
- उसमें लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज को संगलन करना होगा.
- अब आवेदन फार्म को नजदीकी संबंधित अपीलीय अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- संबंधित अधिकारी आपके आवेदन का जांच करेंगे और उसके बाद आपका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ दिया जाएगा.
- लिस्ट में नाम जोड़ने के बाद आप इसे आसानी से वेबसाइट पर जाकर के देख सकते हैं.