PM Kisan 19th Installment 2025: हमारे देश में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है. हमारे देश की लगभग 70% से ज्यादा आबादी खेती पर निर्भर करती है. हमारा भारत कृषि प्रधान देश है. ऐसे में सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जाती है ताकि किसानों के आमदनी को बढ़ाया जा सके और किसान अपने उत्पादन को और बढ़ा सके. इसी के चलते सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है.
हर साल दी जाती है ₹6000 की आर्थिक सहायता
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. योजना का पैसा सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है. इस प्रकार किसानों को योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलता है. किसानों को योजना की राशि ₹2000 की तीन समान किस्त में प्रदान की जाती है. हर 4 महीने के अंतराल पर किस को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि उपलब्ध करवाई जाती है. अब तक इस योजना के तहत 18 किस्त जारी हो चुकी है और अब किसानों को इसकी अगली किस्त यानि 19वीं किस्त का इंतजार है.
फरवरी महीने में जारी की जा सकती है योजना की 19वीं किस्त
पीएम किसान की 18वीं किस्त को अक्टूबर 2024 में जारी किया गया था. लगभग 9.4 करोड़ किसानों के खाते में केंद्र सरकार की इस स्कीम के माध्यम से सीधे 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. वहीं 17वीं किस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2024 में नई सरकार बनने के बाद जारी की थी. ऐसे में अब अगर अगली किस्त के बारे में बात की जाए तो योजना की अगली कि फरवरी महीने में जारी हो सकती है. इससे पिछले किस्त अक्टूबर महीने में जारी हुई थी ऐसे में अगली किस्त फरवरी महीने में जारी होने की संभावना है.
किस प्रकार कर सकते हैं योजना में आवेदन
- जिन किसानों ने अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन नहीं किया है वह भी इसमें आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं.
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पर जाना होगा.
- इसके बाद ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करना होगा और फिर आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- उसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
- अब आपको जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.
- सारी जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको हाँ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा.
- अब आपको पीएम किसान एप्लिकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होंगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार योजना के तहत आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.
किस प्रकार चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस
- सभी किसान अपना बेनिफिशियरी स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं.
- बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले PM-Kisan की वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ आने के बाद पेज पर ‘Beneficiary Status’ ऑप्शन में जाना होगा.
- अब अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करना होगा.
- इसके बाद अपना बेनिफिशियरी स्टेटस देखने ‘Get Data’ बटन पर क्लिक करना होगा और पेमेंट डिटेल्स वेरिफाई करनी होंगी.
- इस प्रकार आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर पाएंगे.
PM Kisan 19th Installment 2025 Check Link
19वीं क़िस्त में अपना नाम देखें