Maiya Samman Yojana 5th kist: झारखंड राज्य में महिलाओं के लिए एक योजना शुरू की गई थी. इस योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से की गई थी. झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम मैया सम्मान योजना है. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाता है. योजना के तहत महिलाओं को हर महीने हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. हाल ही में झारखंड में चुनाव हुए जिसमें फिर से हेमंत सोरेन की पार्टी जीत गई है.
मैया सम्मान योजना की राशि बढ़कर हुई ₹2500
जीत की खुशी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिला सम्मान योजना की राशि को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. नए ऐलान के अनुसार अब महिलाओं को हजार रुपए की अपेक्षा ₹2500 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. इस घोषणा से राज्य की महिलाओं में खुशी का माहौल बना हुआ है. अब तक इस योजना की चार किस्त जारी हो चुकी हैं. अब महिलाओं को इसकी अगली किस्त यानी पांचवी किस्त का इंतजार है. महिलाओं का इंतजार और भी बढ़ गया है क्योंकि अबकी बार उन्हें ₹2500 का लाभ मिलने वाला है.
जल्द जारी होगी योजना की पांचवी किस्त
सरकार की तरफ से महिलाओं को योजना का लाभ सीधे तौर पर दिया जाता है. योजना का पैसा डीबीटी माध्यम से सीधे महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. ऐसे में अब राज्य की महिलाएं अगली किश्त जारी होने की प्रतीक्षा कर रही है. इस योजना की शुरुआत अगस्त महीने से हुई थी. ऐसे में दिसंबर महीने में पांचवी किस्त जारी होने की संभावना है. आ रही खबरों के अनुसार मैया सम्मान योजना की पांचवी किस्त 15 दिसंबर के आसपास जारी की जा सकती है. 57 लाख से भी अधिक माता बहनों को मैया सम्मान योजना के तहत पांचवी किस्त का लाभ प्रदान किया जाएगा. जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिर से शपथ लेंगे उसके बाद किस्त की तारीख के बारे में ऐलान किया जाएगा.
नहीं मिल रहा योजना का लाभ तो करें यह काम
झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना में लाखों महिलाएं आवेदन कर चुकी है मगर इसमें से कुछ महिलाओं के बैंक खाते में पैसा नहीं आ रहा है. ऐसे में जिन भी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उनके खाते में पैसा नहीं आने का कारण यही है कि आप सभी का सभी दस्तावेज सत्यापन अच्छे से नहीं हो पाया होगा. आप सभी का फॉर्म गलत हो गया होगा या आपके बैंक में आधार कार्ड लिंक नहीं हो सकता है.
यदि यह सब कारण है तो आपका पैसा आपके खाते में कैसे आएगा. अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पूरी प्रक्रिया को अच्छे से कम्पलीट करना होगा. अगर आप यह कर लेते हैं तो आपको भी अवश्य ही योजना का लाभ मिलेगा.