Solar Rooftop Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से सौर ऊर्जा को पूरे देश में बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत की गई है. इस स्कीम के द्वारा जो व्यक्ति सोलर पैनल को अपने घर की छत पर लगवाते हैं उन्हें सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है. सौर ऊर्जा हमारे वातावरण के लिए भी सुरक्षित और अनुकूल है, इससे बिजली की बचत भी होती है. इस प्रकार सोलर रूफटोप योजना सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए एक अच्छी पहल है.
सोलर पैनल लगवाने पर सरकार दे रही सब्सिडी
इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवा कर आप फ्री में बिजली का उत्पादन कर पाएंगे. अगर आप भी मुफ्त में बिजली को उत्पादित करना चाहते हैं और सब्सिडी राशि का फायदा लेना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें. आज हम आपको सोलर रूफटॉप योजना की सारी जानकारी उपलब्ध करा रहें है. इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवा लेने के बाद आपको आने वाले 20-21 सालों तक बिजली के बिल से मुक्ति मिल जाएगी. यानि कि यह योजना हर तरह से आपके लिए लाभकारी होने वाली है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
- जो सोलर पैनल आप लगवाना चाहते हैं वह अनिवार्य तौर पर भारत में बना हुआ होना चाहिए.
- योजना का फायदा लेने के लिए देश के सभी नागरिक पूरी तरह से पात्र होने चाहिए.
- आपके पास सोलर पैनल लगवाने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आय का प्रमाण पत्र
- आवेदक के मकान की छत की फोटो
किस प्रकार करें सोलर रूफटोप योजना में आवेदन
- सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- आपको पंजीकरण करने के लिए सोलर रूफटॉप योजना के वेब पोर्टल पर चले जाना होगा.
- जब वेबसाइट आपके सामने खुल जाए तो इसके बाद आपको मुख्य पृष्ठ पर चले जाना होगा.
- यहां आपको रजिस्टर हियर वाला एक विकल्प नज़र आएगा.
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा तथा अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- अब आपको एक बार फिर से पोर्टल पर जाना होगा और लॉगिन कर लेना होगा.
- इस प्रकार से अब आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म आ जाएगा.
- इस फॉर्म में आपको सारी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा.
- पूरा आवेदन पत्र भरने के बाद आपको अपना बिजली का बिल अपलोड करके फिर सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से सोलर रूफटॉप योजना के लिए अप्लाई कर सकते है और योजना का लाभ ले सकते हैं.