Cm Free Scooty Yojana: केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से बेटियों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान कियें जा रहे हैं. इसके लिए सरकार द्वारा लगातार नई-नई योजनाएं संचालित की जा रही है ताकि बेटियों को हर संभव लाभ पहुंचाया जा सके. आज हम सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो बेटियों के लिए काफी फायदेमंद होने वाली है. आज हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना है. इस योजना के तहत बेटियों को मुफ्त में स्कूटी उपलब्ध करवाई जाएगी या स्कूटी खरीदने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी.
कॉलेज जाने वाली बेटियों को मुफ्त में मिलेगी स्कूटी
मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के तहत उन लड़कियों की आर्थिक मदद की जाती है जो बारहवीं पास करके कॉलेज जाना चाहती हैं. इस योजना के तहत, सरकार चुनी हुई लड़कियों को या तो 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देगी या फिर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान करेगी. ये योजना इसलिए बनाई गई है ताकि लड़कियां पढ़ाई जारी रख सकें और बिना किसी परेशानी के कॉलेज जा पाए. जैसा कि आप सब जानते हैं ग्रामीण इलाकों में कॉलेज के लिए लड़कियों को शहर जाना पड़ता है. ऐसे में बेटियों को कॉलेज जाते वक्त कोई परेशानी ना हो इसलिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना शुरू की गई है.
12वीं कक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली बेटियों को मिलता है लाभ
मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार ने 1 मार्च 2023 को बजट पेश के दौरान की थी. इस स्कीम के तहत राज्य के 12वीं पास बालिकाओं को स्कूटी दी जाएगी. इस योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलता है जो 12वीं कक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होती है. सरकार द्वारा इस योजना के तहत हर साल 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद बालिकाओं का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है और बालिकाओं को लाभ दिया जाता है.
मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए छात्रा का उस राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिस राज्य से वह लाभ ले रही है.
- योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलता है जो 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से पास होती है.
- योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का उम्र 17 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड,
- मोबाइल नंबर,
- राशन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड,
- निवास प्रमाण पत्र,
- 12वीं का मार्कशीट,
- जन्म प्रमाण पत्र,
- पासपोर्ट साइज फोटो
किस प्रकार किया जा सकता है योजना के तहत आवेदन
मध्य प्रदेश राज्य की छात्राएं जो सरकार की मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना का लाभ लेना चाहती है उनको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस योजना की शुरुआत करने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी द्वारा की गई थी. फिलहाल सरकार द्वारा इस योजना में 12वीं कक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले छात्राओं को लाभ दिया जाएगा. जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना से जुड़े कोई जानकारी या फिर अपडेट दी जाती है आप सभी योजना के तहत आवेदन कर पाएंगी.
1 thought on “CM Free Scooty Yojana: कॉलेज जाने वाली बेटियों को मुफ्त में मिलेगी स्कूटी आवेदन ऑनलाइन”