Aapki Beti Hamari Beti Yojana: केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से महिलाओं व बेटियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है ताकि उनके जीवन का उत्थान हो सके. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि महिलाओं की स्थिति में बदलाव हो. पहले के समय में लड़कियों के जन्म पर खुशी नहीं मनाई जाती थी. हर कोई चाहता था कि उनके घर पर लड़का ही जन्म ले. आज हालात थोड़े बदल चुके हैं. पर अभी भी कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां आज भी लड़कियों के लिए नकारात्मक सोच है. ऐसे में सरकार बेटियों के लिए एक नई योजना लेकर आई है.
हरियाणा सरकार बेटियों के लिए लेकर आई नई योजना
यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम आपकी बेटी हमारी बेटी योजना है. हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत बेटियों को लाभ पहुंचाया जाएगा. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह खबर अंत तक जरूर देखें. हम आपको पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं कि सरकार की आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत क्या-क्या लाभ मिलते हैं और इसका लाभ किस प्रकार उठाया जा सकता है.
सरकार द्वारा बेटियों के लिए किया जाता है ₹21000 का निवेश
यह योजना लड़कियों को बचाने और उनके भविष्य को समृद्ध बनाने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत, राज्य सरकार अनुसूचित जाति/बीपीएल परिवारों की पहली लड़की और किसी भी जाति से संबंधित परिवार की दूसरी लड़की के नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में 21,000 रुपये इन्वेस्ट करती है. 18 साल की उम्र पूरी होने पर, लड़की को यह राशि प्रदान की जाती है.
महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा ने शुरू की योजना
सरकार ने इस योजना को साल 2015 में शुरू किया था. हरियाणा में आज भी कुछ ऐसे स्थान है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओ को शिक्षा के उचित अवसर उपलब्ध करवाना है. आपकी बेटी हमारी बेटी योजना महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा संचालित की जा रही है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर योजना का लाभ मिलेगा वहीं अन्य वर्गों की दूसरी और तीसरी बेटी के जन्म पर यह लाभ लिया जा सकता है.
- गर्भवती महिलाओं को नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
- बालिकाओं का उचित और समय पर टीकाकरण होना चाहिए और टीकाकरण रिकॉर्ड आवेदन पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए.
- बालिकाओं के पास आधार नंबर होना चाहिए. हालांकि नामांकन के समय माता-पिता का आधार नंबर भी स्वीकार किया जा सकता है.
- लाभार्थी को उनकी आयु के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र में नामांकित होना चाहिए.
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात
- पैदा हुई बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र संख्या
- जाती प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जातियों के लिए आवश्यक है)
- बीपीएल कार्ड (केवल बीपीएल परिवारों क़े लिए )
- निवासी प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- समय पर टीकाकरण के सत्यापन के लिए टीका रिपोर्ट/टीकाकरण कार्ड.
किस प्रकार करें आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में अप्लाई
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा सरल पोर्टल पर जाना होगा.
- यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसका उपयोग करके आपको लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद पोर्टल पर आपको अपनी सारी पर्सनल जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा.
- आवेदन जमा हो जाने के बाद आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा वेरीफाई किया जायेगा.
- आवेदन पत्र को स्वीकृति मिल जाने के बाद आवेदक को इस बारे में सूचना दी जाएगी.
- आप चाहे तो इस योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में जाना होगा.
- यहां से अपना आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा.
- इसके बाद आवेदन फार्म में अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी तथा सभी संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाने होंगे.
- इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म कार्यालय में जमा करवाना होगा.
- कार्यालय द्वारा आपके आवेदन फार्म को सत्यापित किया जाएगा.
- यदि आपका आवेदन फार्म स्वीकार होता है तो आपको इस बारे में सूचना प्रदान कर दी जाएगी.