Pani Tanki Yojana: पानी की समस्या को दूर करने के लिए शुरू की गई पानी टंकी योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pani Tanki Yojana: हमारे देश में विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. योजनाओं को संचालित करने के पीछे सरकार का एक ही लक्ष्य है कि हर क्षेत्र में हमारे देश का विकास हो पाए. इसी के चलते हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जल जीवन मिशन चलाया गया है. जल हमारे जीवन का आधार है. ऐसे में पानी का संरक्षण करना हम सब का कर्तव्य है. पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है जो चिंता का विषय है. ऐसे में जल बचाने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

पानी लेने के लिए जाना पड़ता है बहुत दूर

देश में कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां तक पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में इन क्षेत्रों के लोग दूषित पानी पी रहे हैं जिससे उन्हें कई बीमारियां हो रही है. इसी से बचने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जल मिशन चलाया गया है. इस मिशन के तहत हर क्षेत्र तक पीने का जल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे.कई ग्रामीण इलाकों में ऐसे स्थान हैं जहां निवासियों को पानी की उपलब्धता को लेकर गंभीर समस्याएँ हैं. यही वजह है कि उन्हें पानी के लिए कई किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है.

साल 2019 में शुरू किया गया जल जीवन मिशन

ऐसे में इस समस्या से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन योजना को शुरू किया है. इस योजना के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में जल कनेक्शन दिए जा रहे हैं ताकि हर घर तक स्वच्छ जल पहुंच पाये. जल जीवन मिशन योजना के तहत, कई क्षेत्रों में सफलतापूर्वक जल कनेक्शन स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि अभी भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां जल कनेक्शन की जरूरत है और वहां यह कार्य चल रहा सरकार ने इस अहम मिशन के लिए 3.60 लाख करोड़ रुपए का एक विशाल बजट आवंटित किया है.

फ्री हैंडपंप योजना फॉर्म

योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी की सुविधा दी जा रही है.
  • इस योजना के जरिए आपके घर में ही जल उपलब्ध होगा जिसके लिए आपको कहीं बाहर नहीं जाना होगा.
  • इस योजना के अंतर्गत, हर घर को जल कनेक्शन प्रदान किया जाएगा, जिससे हमें पर्याप्त मात्रा में पानी मिल पायेगा.
  • योजना के तहत नागरिकों को साफ जल मिलेगा जिससे बीमारियों से बचा जा सकेगा.
  • योजना का लाभ लेने के बाद जल की कमी भी नहीं होगी.
  • पानी लेने के लिए महिलाओं को दूर दराज के इलाकों में नहीं जाना होगा.

किस तरह चेक करें जल जीवन मिशन लिस्ट

  • लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहाँ पहुँचने के बाद आपको होम पेज पर कई अहम ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से एक ‘विलेज’ विकल्प सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद, आपको अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, और गाँव का चयन करना होगा.
  • और फिर ‘शो’ बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद, आपके सामने एक प्रोफाइल व्यू खुलेगा,
  • जिसमें वॉटर टेस्टिंग के लिए फील्ड टेस्ट किट का इस्तेमाल करने वाली महिला ट्रेनरों सहित चयनित व्यक्तियों के नाम नजर आएंगे.
  • अगर उस गाँव के लिए ऑपरेशन और मेंटेनेंस स्टाफ चयनित किया गया होगा, तो उनके नाम भी आपको दिखेंगे.
  • इस प्रकार आप आसानी से लिस्ट चेक कर पाएंगे.

पानी टंकी योजना में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक्स

अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म

ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon