Diesel Anudan Yojana: हमारे देश में किसानों की आम आदमी को बढ़ाने उनकी पैदावार को पढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है. आज हम सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य सभी किसानों को लाभ पहुंचाना है. कृषि विभाग बिहार सरकार की तरफ से किसानों द्वारा की गई फ़सल की सिंचाई पर सब्सिडी उपलब्ध कराने की उद्देश्य से बिहार डीजल अनुदान योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सिंचाई के लिए डीजल उपलब्ध कराई जाती है.
यहाँ जाने पूरी जानकारी
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कृषि विभाग ने एक सौ पचास करोड़ रूपये का कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय को स्वीकृति मिली है. इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होंगी, आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे और मिलने वाली सहायता राशि कितनी होंगी इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है. इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने और ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.
किसान को मिलती है सब्सिडी
इस योजना के तहत, राज्य सरकार कम वर्षा के कारण सूखे जैसी स्थिति होने पर डीजल से चलने वाले पंप सेट से खरीफ सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान देगी. इस योजना के तहत बिहार राज्य के किसानों को उनके खेतों की सिंचाई पर सब्सिडी दी जाती है. खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल पंप सेट से खरीदे गए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर, 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से डीजल सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के तहत इस साल खरीफ सीजन में सिंचाई करने वाले किसानों को डीजल पर सब्सिडी मिलेगी.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- किसान पंजीयन संख्या
- फोटो
- आवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- डीजल विक्रेता की रसीद
- बैंक खाता पासबुक
- डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार के अस्थाई किसानों को मिलेगा.
- योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन वह किसान करेंगे जिन्होंने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपने खेत की सिंचाई की हो.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास किसान पंजीकरण संख्या होनी चाहिए.
- इसके तहत बटाईदार और किसान भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- इस योजना के तहत केवल उन किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा जिनके पंचायत और जिला इसमें शामिल होगे.
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान का खाता डीबीटी से लिंक होना अनिवार्य है.
किस प्रकार करें डीजल अनुदान योजना में आवेदन
निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डीजल अनुदान योजना में आवेदन कर सकते हो:-
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार के कृषि विभाग की ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा.
- यहाँ होम पर जाने के बाद आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद बिहार डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन 2024-25 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो किसान की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
- अब आपके द्वारा की गई सिंचाई की जानकारी मांगी जाएगी.
- जिसमें आपको कौन से फसल में कितनी सिंचाई की है उसका खाता खसरा नंबर और रकबा क्या है यह जानकारी आपको बतानी होगी.