Free Mobile Yojana Start: राजस्थान सरकार की तरफ से महिलाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए एक योजना शुरू की गई है. सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री में मोबाइल फोन वितरित किए जा रहे हैं. इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं टेक्नोलॉजी से जुड़ पाएंगी और आज के इस टेक्निकल युग में आगे बढ़ पाएंगी. बता दे कि राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा की गई थी और जल्द ही इस योजना की शुरुआत होने जा रही है.
15 नवंबर से शुरू होगी फ्री मोबाइल योजना
अगर आप भी राजस्थान राज्य की महिला है और आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है तो आप इस योजना के तहत आवेदन करके योजना का लाभ ले सकती है. बता दें कि सरकार की तरफ से फिर से फ्री स्मार्टफोन योजना 15 नवंबर से शुरू की जा रही है. इस फ्री मोबाइल योजना में महिलाओं और बालिकाओं को सरकार द्वारा स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा. राज्य की महिलाओं के लिए यह एक अहम और बड़ी योजना है जो महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
कांग्रेस सरकार द्वारा साल 2023 में शुरू की गई थी योजना
फ्री मोबाइल योजना की शुरुआत कांग्रेस सरकार द्वारा 10 अगस्त 2023 को की गई थी और योजना को वर्तमान सरकार द्वारा अब दोबारा से संचालित किया जा रहा है.राजस्थान की महिलाओं और पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में महिलाओं और बालिकाओं को फायदा दिया जा रहा था जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है.
सखियों द्वारा महिलाओं को दी जाएगी स्मार्टफोन चलाने के लिए ट्रेनिंग
इस फ्री मोबाइल योजना की शुरुआत सरकार द्वारा 15 नवंबर 2024 को की जा सकती है यह स्मार्टफोन 15 नवंबर से ग्राम पंचायत में बाँटे जाएंगे, इसको लेकर सरकार की और से अपडेट आ चुका है. अब इस फ्री मोबाइल योजना में महिलाओं को स्माटफोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस फ्री मोबाइल योजना के लिए सखियाँ महिलाओं को ऑनलाइन पेमेंट व मोबाइल पर योजना में जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए व अन्य स्मार्टफोन चलाने के लिए जानकारियां विस्तार से बताएंगी जिससे महिलाएं आसानी से स्मार्टफोन चलाना सीख जाएंगी और इसे इस्तेमाल कर पाएंगी.
फ्री मोबाइल योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ राज्य की महिलाएं और बालिकाएं ही आवेदन के लिए पात्र होंगी.
- फ्री मोबाइल प्राप्त करने वाली महिला या तो नरेगा में 100 दिन पूरे कर चुकी हो, या शहरी रोजगार योजना में 50 दिन पूरे कर चुकी हो या पेंशन प्राप्त करते हो तभी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
- सरकार की योजना में पढ़ने वाली बालिका जो वर्तमान में सरकारी विद्यालय या कॉलेज में पढ़ाई करती हो या डिग्री प्राप्त करती हो तभी वह फ्री मोबाइल योजना का लाभ लेने के लिए पत्र होगी.
- योजना में राजस्थान राज्य की महिलाएं और बालिकाये ही आवेदन करने के लिए पात्र होगी.