Medhavi Chhatra Yojana: हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिनके जरिए आम जनता को लाभ प्रदान किया जा रहा है. इसी क्रम में हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
मेधावी छात्रों के लिए सरकार ने शुरू की योजना
इस योजना के जरिये हरियाणा में अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों जो कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं उन्हें उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए की राशि दी जाती है. अगर आप मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना हरियाणा से जुड़ी सभी जानकारी जैसे योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन कैसे कर सकते हैं इत्यादि जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहें. हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहें हैं ताकि आप इसमें आसानी से आवेदन कर पाए और योजना का लाभ उठा पाए.
उच्चतर शिक्षा पूर्ण करने के लिए दी जाएगी आर्थिक सहायता
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अनुसूचित वर्ग के वे विद्यार्थी जो 12वीं कक्षा की परीक्षा में 90% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं उन्हें सरकार की तरफ से 1 लाख 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी की जाती है. इस राशि का इस्तेमाल कर मेधावी छात्र अपनी उच्चतर शिक्षा को पूरा कर पाएंगे. इस योजना को लागू करने का उद्देश्य प्रदेश में उच्चतर शिक्षा में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों का ग्रॉस एनरोलमेंट रेश्यो में वृद्धि करना है.
मेधावी छात्र योजना योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता
- इस योजना के लिए हरियाणा के अनुसूचित वर्ग के छात्र ही आवेदन करने के पात्र होंगे.
- आवेदन करने वाला छात्र हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.
- छात्र ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में 90% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हुए होने चाहिए तभी उसे योजना का लाभ दिया जाएगा.
योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी कागजात
- 12वीं पास सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- हरियाणा जाति प्रमाण पत्र
- परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता कॉपी
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
- मेधावी छात्र योजना में आवेदन करने के लिए छात्र को सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यदि पोर्टल पर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, तो लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करना होगा.
- अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है, तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा.
- लॉगइन हो जाने के बाद आपको सर्च बार में जाकर Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana नाम लिख कर सर्च करना होगा.
- इसके बाद आपको फैमिली आईडी नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपकी फैमिली आईडी में दर्ज की हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, जिसे दर्ज करके वेरीफाई करना होगा.
- इसके बाद आपके परिवार के सदस्यों के नाम आ जाएंगे, इसमें से आपको उस सदस्य का नाम सेलेक्ट करना होगा जिसके लिए आवेदन करना है.
- अब आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- इसके बाद सभी मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.