Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्थिति सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रही है ताकि महिलाओं का जीवन स्तर सुधर पाए. इसी के चलते सरकार द्वारा महिलाओं के लिए एक योजना शुरू की गई है. यह योजना महाराष्ट्र राज्य सरकार की तरफ से क्रियान्वित की जा रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को लाभ प्रदान किया जा रहा है.
हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम लड़की बहिन योजना है. अगर आप भी एक महिला है और इस योजना का लाभ उठाना चाहती है मगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हमारे साथ बनी रहे. हम आपको यहां पर योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.
योजना के तहत महिलाओं को हर महीने दी जाती है ₹1500 की आर्थिक सहायता
माझी लड़की बहिन योजना Maharashtra Government की एक अहम पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1500 की राशि उपलब्ध करवाई जाती है. यह योजना महिलाओं को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाती है.
सीधे तौर पर मिलता है योजना का लाभ
इसके तहत योजना का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है. आवेदक इस योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं. योजना का लाभ लेने के बाद महिलाओं को किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ता. इसके तहत वह आत्मनिर्भर बन सकती है.
लड़की बहिन योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी योग्यता
- महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी अनिवार्य है.
- आवेदिका की उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
- परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए.
- आवेदन के लिए महिला का आधार बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
- सिर्फ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं ही योजना में आवेदन कर सकती हैं.
- आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- डोमिसाइल
- राशन कार्ड
- स्वघोषणा पत्र
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको लड़की बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- मेनू में जाकर आवेदन लॉगिन पर क्लिक करना होगा.
- अब “Create Account” पर click करना होगा और अपनी जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- अपने जिला, तालुका, और गांव का चयन करना होगा और फिर साइनअप बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद Login करना होगा और “Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana” option पर Click करना होगा.
- अब अपना फॉर्म भरना होगा तथा बैंक विवरण दर्ज करना होगा.
- इसके बाद सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट कर देना होगा.
- इस प्रकार योजना के तहत आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.