Mukhymantri Yuva Swarojgar Yojana: इन दिनों देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है. पढ़े लिखे युवा देश में बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं जिसके कारण उन्हें बहुत परेशानी हो रही है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी ने राज्य से बेरोजगारी समाप्त करने के लिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर दिया है. इसके लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई गई है. इन्ही में से एक योजना स्वरोजगार योजना है.
योजना के जरिये युवाओं को दिया जाता है रोजगार का मौका
यह योजना केंद्र सरकार की पीएम रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत शुरु की गई है, जिसके लिए अभी हाल में ही वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के बजट में 1 हजार करोड़ रुपये उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए प्रावधान किया गया है. इस मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को लोन दिया जाता है जिससे वह अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं. अगर आप इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली लोन की राशि प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको योजना के निर्धारित दस्तावेज एवं पात्रता को पूरा करना होगा. इसके साथ ही योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को भी समझ लेना चाहिए.
यहां से जान ले योजना के बारे में पूरी जानकारी
हम आपको यहां पर इस योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी दे रहे हैं जैसे योजना में किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, कौन-कौन योजना के तहत आवेदन करने के पात्र होगा और आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है इत्यादि. इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम से रखी गई है. यानी कि आपको योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने होंगे.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक युवा उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक युवा की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक युवा अन्य कोई भी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.
- आवेदक युवा अन्य कोई क्षेत्र में कार्यरत नहीं होना चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- व्यवसाय संबंधित कागजात
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में दिए गए मेनू बार में लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको आवेदन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा.
- यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प नजर आएगा.
- यहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जहां पर अपनी सारी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी.
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपके सामने योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा.
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एप्लीकेशन नंबर आएगा.
- आप अपने एप्लीकेशन नंबर से अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.