Vishwakarma Loan Yojana 2024: सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है जिसका नाम विश्वकर्मा योजना है. इस योजना के तहत उन शिल्पकारों और कार्यक्रमों को लाभ दिया जाता है जो हाथ का काम करते हैं. इस परंपरा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से विश्वकर्मा लोन योजना 2024 शुरू की गई है. इस योजना के तहत इन शिल्पकारों व कारीगरों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं. इस योजना के तहत इन्हें लोन भी उपलब्ध करवाया जाता है.
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत ले सकते हैं लोन
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (जिसे पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के रूप में भी जाना जाता है) के तहत 4 साल की अवधि के लिए 3 लाख रु. तक का कोलैटरल-फ्री लोन दिया जाता है. लॉन की ब्याज दर 5% प्रति वर्ष हैं. यह MoMSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) की तरफ से शुरू की गई एक योजना है, जिसमें 18 तरह के पारंपरिक काम शामिल किए गए हैं. इस योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को लोन के साथ-साथ स्किल ट्रेनिंग, मार्केट लिंकेज सपोर्ट, डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर इंसेंटिव जैसे लाभ दिए जाते हैं.
योजना के तहत करना होता है पंजीकरण
योजना के तहत एप्लीकेशन के वेरिफिकेशन और अप्रूवल के बाद, आवेदकों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत विश्वकर्मा के रूप में पंजीकृत किया जाता है. अगर आप भी पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं और इस बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो हमारा यह लेख अंत तक पढ़े. इस योजना के अंतर्गत बढ़ई, पत्थर तोड़ने वाले, नाव बनाने वाले,कुल्हाड़ियां और अन्य उपकरण बनाने वाले, लोहार हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सोनार इत्यादि लोग शामिल है.
इस प्रकार कर सकते हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा लोन योजना 2024 के तहत अपना रजिस्ट्रेशन
योग्य आवेदक पीएम विश्वकर्मा पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या आवेदन के लिए नज़दीकी जनसेवा केंद्र (CSCs) में जा सकते हैंऔर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदक से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. सीएससी के जरिये किए गए नामांकन, रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट या आईडी कार्ड जारी करने की पूरी लागत सरकार द्वारा वहन किया जाता है. इसके साथ ही, लोन के अकाउंट में जमा किए जाने के 6 महीने बाद प्रीपेमेंट करने पर कोई पेनेल्टी नहीं ली जाती है.
विश्वकर्मा लोन योजना 2024 के तहत प्राप्त कर सकते हैं ₹300000 तक का लोन
इस योजना के तहत पहले चरण में एक लाख रुपए का लोन मिलता है जिनकी भुगतान 18 महीने होती है तथा दूसरे चरण में 2 लाख का लोन मिलता है जिनकी भुगतान अवधि 30 महीने की होती है. इस प्रकार आप योजना के तहत ₹300000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. दूसरे चरण में 2 लाख रु. का लोन उन कस्टमर्स को दिया जाएगा जिन्होंने पहले चरण में ली गई राशि का भुगतान कर दिया है.
इसके साथ ही लॉन उनको दिया जाता है जिन्होने एक स्टैंडर्ड लोन अकाउंट बनाए रखा है और अपने बिज़नेस में डिजिटल ट्रांजैक्शन को अपनाया है व एडवांस ट्रेनिंग प्राप्त की है. इसके अतिरिक्त पहली लोन राशि के डिसबर्सल के 6 महीने बाद ही दूसरी लोन राशि अप्रूव की जाएगी. इस प्रकार से आप विश्वकर्मा लोन योजना 2024 का लाभ उठा सकते है।
विश्वकर्मा लोन योजना 2024 आवेदन हेतु लिंक्स
विश्वकर्मा लोन योजना फॉर्म : अप्लाई ऑनलाइन
विश्वकर्मा योजना वेबसाइट : विश्वकर्मा योजना
अन्य सरकारी योजनाएं देखें : सरकारी योजना