Drone Didi yojna: क्या आप जानते हैं ड्रोन दीदी योजना क्या है. जैसा कि आप सब जानते हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से समय-समय पर विभिन्न तरह की नई-नई योजनाएं क्रियान्वित की जाती है. इन्ही योजनाओं में शामिल है ड्रोन दीदी योजना. अगर आपको इस बारे में कुछ नहीं पता और आप इस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल जरूर देखें. आज हम आपके लिए इस योजना से संबंधित सारी जानकारी लेकर आए हैं.
प्रधानमंत्री ने शुरू की नई योजना
इस योजना को पिछले साल 30 नवंबर 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया गया है. इस योजना का लक्ष्य 15,000 महिलाओं को कृषि कार्यों जैसे कि फसल में खाद डालना, फसल की वृद्धि की निगरानी करना और बीज बोने आदि के लिए ड्रोन चलाने के लिए ट्रेनिंग देना है. इस योजना का उद्देश्य है कि महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाए ताकि नई प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में कौशल प्राप्त करके महिलाओं के लिए भी आजीविका के नए अवसर पैदा हो सके. इस योजना को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की तरफ से शुरू किया गया है. इस योजना के जरिए महिलाओं को उत्थान के अवसर मिलेंगे.
प्रधानमंत्री फ्री बिजली कनेक्शन योजना
एग्रीकल्चर में योगदान दे सकेंगी महिलाएं
इस योजना से महिलाओं को खेती-बाड़ी के बारे में ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे उनकी पैदावार भी बढ़ेगी और उन्हें अपनी खेती-बाड़ी को बढ़ाने का मौका भी मिल पाएगा. पारंपरिक खेती से किसानों को ज्यादा लाभ नहीं हो रहा है ऐसे में महिलाओं को नई-नई तकनीक के बारे में अवगत कराया जाएगा जिन्हें वह अपनी खेती में इस्तेमाल कर पैदावार बढ़ा पाएंगी. इस योजना का पूरा नाम नमो ड्रोन दीदी योजना है. यह एक अनूठी योजना है जिसके तहत ग्रामीण भारत पर फोकस किया गया है तथा महिलाओं को सशक्त बनाने का प्लानिंग की गई है. अब आधुनिकता के साथ ही महिलाएं एग्रीकल्चर में अपना योगदान देंगी.
महिला स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध करवाए जाएंगे ड्रोन
इसके माध्यम से वह कमाई भी कर सकेंगी जिससे वह आत्मनिर्भर भी बनेगी. सरकार इसकी फ्री ट्रेनिंग देगी और हर महीने महिलाओं को सैलरी भी मिलेगी. ड्रोन विनिर्माता गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) ने अब तक 500 से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में प्रशिक्षित किया है और अब तक 20 राज्यों में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHGs) को 446 ड्रोन बाँटे जा चुके हैं. ड्रोन दीदी योजना के तहत सरकार 1,261 करोड़ रुपए खर्च करेगी. ये पैसा अगले कुछ सालों में खर्च होगा और इस पैसे से 15,000 महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना को पूरे देश के कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के जरिये लागू किया जाएगा. देश में करीबन 10 करोड़ महिलाएं है जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है.
ड्रोन दीदी योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- ई-मेल आईडी
इस प्रकार करें योजना में रजिस्ट्रेशन
- ड्रोन दीदी योजना में पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जाएगा.
- यहां आपको डैशबोर्ड पर नए पंजीकरण या साइन अप या ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद मांगी जा रही आवश्यक जानकारी भरनी होगी.
- अब आपको मांगे जा रहे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- फॉर्म भरने के बाद एक बार उसे अच्छे से जांच ले कि कोई गलती तो नहीं है.
- यदि कोई त्रुटि है तो उसे तुरंत ठीक करें और अंत में सब्मिट या जमा करें पर क्लिक कर दे.
- इस प्रकार योजना में आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
बेरोजगार महिला / पुरुष भत्ता योजना