PM Awas Yojana Installment: ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट जारी लाभार्थी अपने परिवारों के साथ नए घरों में करेंगे प्रवेश 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Awas Yojana Installment: केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जमशेदपुर, झारखंड में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में पूसा, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 15 सितम्बर 2024 को झारखंड राज्य के लाभार्थियों को, 16 सितम्बर 2024 को गुजरात राज्य के लाभार्थियों को तथा 17 सितम्बर 2024 को ओडिशा सहित अन्य सभी राज्यों के लाभार्थियों को, जिनमें चुनाव आचार संहिता लागू नहीं है, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे.

ग्रामीण परिवारों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना

यानी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से प्रधानमंत्री आवास से ग्रामीण योजना की पहली किस्त ट्रांसफर की जाएगी. जो भी लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले हैं उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोजन, वस्त्र और आवास गरीबों की बुनियादी जरूरतें हैं. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब परिवारों के सभी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में जिन परिवारों के सर पर छत नहीं है उनके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को आवास मुखिया करवाया जाएगा.

लाभार्थियों को बांटे जाएंगे स्वीकृति पत्र

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी झारखंड राज्य के करीबन 20,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे. इसके अतिरिक्त , लाभार्थियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक के जरिये 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इसके साथ ही, 46,000 लाभार्थियों के नवनिर्मित घरों का गृह प्रवेश भी किया जाएगा. यह एक कल्याणकारी  योजना है जो आने वाले दिनों में योजना के और ज्यादा क्रियान्वयन के लिए प्रेरणा बनेगी. चालू वित्तीय वर्ष में झारखंड को 1,13,195 घरों का टारगेट सेट किया गया है, जिसके लिए 187.79 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.

फ्री आवास योजना लिस्ट देखें

पूरे हो चुके आवासों में मनाया जाएगा गृह प्रवेश समारोह

गुजरात राज्य में पिछले दस सालों में 6.50 लाख से ज्यादा आवास निर्मित किये गये हैं. चालू वित्त वर्ष में गुजरात के लिए 54,135 आवासों का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके विरुद्ध 99.1 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान राज्य के 31,000 लाभार्थियों के खाते में करीबन 93 करोड़ रूपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी व 35,000 पूरे हो चुके आवासों में गृह प्रवेश समारोह सेलिब्रेट किया जाएगा.

26 लाख लाभार्थी अपने परिवारों के साथ नए घरों में करेंगे प्रवेश 

17 सितम्बर, 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे , जिसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों के 10 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे. 3180 करोड़ रुपये की पहली किस्त का हस्तांतरण डिजिटल माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जारी किया जाएगा. इस वितरण के बाद 26 लाख लाभार्थी अपने परिवारों के साथ अपने नए घरों में प्रवेश करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon