Devnarayan Scooty Yojana: राजस्थान सरकार दे रही छात्राओं को मुफ्त स्कूटी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा योजना के लिए आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Devnarayan Scooty Yojana: केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की तरफ से छात्राओं में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी के चलते राजस्थान सरकार ने छात्राओं के लिए एक नई योजना शुरू की है. राजस्थान सरकार के इस योजना का नाम देवनारायण स्कूटी योजना है. इस योजना के तहत राज्य की छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी वितरित की जाएंगी. जिन छात्राओं को पढ़ाई के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता है वह इस योजना का लाभ ले पाएंगी. योजना का लाभ लेकर वह आसानी से अपने शिक्षा ग्रहण कर पाएंगी.

राजस्थान सरकार दे रही छात्राओं को मुफ्त स्कूटी 

राजस्थान देवनारायण स्कूटी योजना का लाभ राजस्थान के कुछ चुनी हुई जातियों को मिलेगा जिनमें बंजारा, बलदिया, लबाना,गाडिया -लौहार, गाडोलिया,गूजर, गुर्जर,राईका, रैबारी व गडरिया, गायरी शामिल है. योजना का लाभ सिर्फ उन्ही पात्र छात्राओं को दिया जायेगा जिनके 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक होंगे. चयनित छात्राओं की लिस्ट में पहली 1,500 छात्राओं को योजना के तहत फ्री स्कूटी दी जाएगी. शेष छात्राओं को स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रति वर्ष की छात्रवृति दी जायेगी.योजना का लाभ लगातार लेने के लिए छात्रा को स्नातक के प्रत्येक वर्ष में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.

ऑनलाइन माध्यम से करना होगा योजना के लिए आवेदन

जिन छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000/- रूपये से ज्यादा होगी वो राजस्थान सरकार की देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना का लाभ लेने के लिए योग्य नहीं होगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. हम यहां पर आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार इस योजना में आवेदन कर पाएंगे और योजना का लाभ उठा पाएंगे.

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता

  • छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए.
  • छात्रा अति पिछड़े वर्ग जातीय श्रेणी से संबंधित होनी चाहिए.
  • छात्रा राजकीय महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय में नियमित पाठ्यक्रम की छात्रा होनी चाहिए.
  • छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 /-रुपए से कम होनी चाहिए.
  • विवाहित, अविवाहित, विधवा तथा परित्यक्ता छात्रा योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होगी.
  • योजना का लाभ लेने पर छात्रा अन्य किसी छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं कर सकती है.
  • 12वीं एवं स्नातक और स्नातक एवं स्नातकोत्तर के बीच गैप नहीं होना चाहिए, अन्यथा योजना का लाभ नहीं लिया जा सकेगा.
फ्री मोबाइल फ़ोन योजना फॉर्म

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • राजकीय महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय में प्रवेश शुल्क की रसीद की स्व-प्रमाणित प्रति. 
  • पिछले वर्ष परीक्षा की अंक तालिका की स्व-प्रमाणित प्रति.
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (छ: महीने से पुराना न हो)
  • छात्रा के बैंक खाते की पासबुक.
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • शपथ पत्र कि लाभार्थी अन्य कोई छात्रवृति नहीं प्राप्त कर रही है
  • मोबाइल नम्बर

किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन

  • राजस्थान सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को सबसे पहले राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • अब यहाँ जन आधार नंबर डालना होगा.
  • इसे डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  • OTP का सत्यापन हो जाने के बाद पोर्टल द्वारा यूजरनाम व पासवर्ड छात्रा के मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजा जाएगा.
  • यूजरनाम या SSOID एवं पासवर्ड मिल जाने के बाद छात्रा को SSO पोर्टल में लॉगिन करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद छात्रा को स्कालरशिप सेक्शन चुनना होगा.
  • उसके बाद स्टूडेंट का चयन करना होगा.
  • स्टूडेंट का चयन करने के बाद छात्रा को अपनी प्रोफाइल में सारी जानकारी अपडेट करनी होगी.
  • उसके बाद छात्रा को न्यू एप्लीकशन पर क्लिक करना होगा.
  • अब छात्रा को सारी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • उसके बाद सभी मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  •  विभाग के अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी.
  •  सत्यापन के बाद पात्र छात्राओं की सूचीजारी कर दी जाएगी.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon