Rojgar Sangam Yojana: हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार पहल कर रही है. इस योजना का नाम रोजगार संगम योजना है. इस योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध करवाएगी. योजना की सहायता से युवाओं को नौकरी मिल पाएगी.
बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी सरकार
इस योजना के जरिये राज्य के जो भी शिक्षित बेरोजगार युवा है, उन्हें हरियाणा सरकार की तरफ से रोजगार के अवसर दिए जाते हैं. इस योजना के जरिये बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाता है.हरियाणा सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा कर बेरोजगारी दर में कमी करना है. हरियाणा रोजगार संगम योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे योजना के तहत रजिस्ट्रेशन योजना उद्देश्य, योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन कैसे कर सकते हैं? इत्यादि की जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करेंगे. ऐसे में आप हमारे साथ अंत तक बन रहे.
योजना के तहत मिलेगी आर्थिक सहायता
रोजगार संगम योजना हरियाणा सरकार की तरफ से शुरू की गई एक योजना है, जिसके जरिये राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर अथवा बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. इस योजना के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. हरियाणा सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को 1200 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक हर महीने आर्थिक राशि प्रदान की जाती है.
एक परिवार एक नौकरी योजना
हरियाणा रोजगार संगम योजना के लिए आवश्यक पात्रता
- आवेदन करने वाले युवा के पास कोई भी रोजगार नहीं होना चाहिए.
- बेरोजगार युवा हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.
- बेरोजगार युवा की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
- बेरोजगार युवा के परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से कम होने चाहिए.
हरियाणा रोजगार संगम योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- परिवार की आय का प्रमाण पत्र
योजना के तहत किस प्रकार करें आवेदन
- हरियाणा रोजगार संगम योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले रोजगार विभाग हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां पर होम पेज पर आपको Login/Sign-In का विकल्प दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद जो पेज खुल कर आएगा उसमें सक्षम युवा वाले विकल्प में Sign-up पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकों आपकी Qualification के बारे में जानकारी देनी होगी यहां पर आपको 10+2/ Graduate/ Post Graduate में से सेलेक्ट करके Go to Registration पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी गई हो वह सभी दर्ज करनी होंगी.
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- आवेदन पूरा होने के बाद आपको योजना का लाभ मिलने लगेगा.
- योजना के तहत हर महीने आपको आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी तथा रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे.