DDA Sasta Ghar Yojana 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से हाल ही में ‘सस्ता घर योजना 2024’ लॉन्च की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के निम्न आय वर्ग के लोगों को किफायती कीमतों पर मकान उपलब्ध कराना है. DDA की इस योजना के तहत दिल्ली के इलाकों में सस्ते मकान प्रदान किये जा रहे हैं. यह योजना उन लोगों के लिए शुरू की गई है जिनकी आय ज्यादा नहीं है. इस योजना के तहत निम्न आय वर्ग के लोग सस्ती दरों पर मकान खरीद सकते हैं.
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेचे जाएंगे फ्लैट्स
इस स्कीम क़े तहत दिल्ली के नरेला, रोहिणी, सिरसपुर, रामगढ़ कॉलोनी और लोकनायकपुरम में सस्ते घर उपलब्ध है. डीडीए की इस योजना के पीछे का लक्ष्य है कि दिल्ली के अधिक से अधिक लोगों को घर का मालिक बनने का मौका मिल सके. इस योजना के तहत कुल 34,177 फ्लैट्स ऑफर किये जा रहे हैं. ये घर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बेचे जाएंगे. यह योजना विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लोगों के लिए पेश की गई है.
आप भी ले सकते हैं योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिनकी सालाना इनकम 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी. ऐसे में अगर आपका सपना भी है कि दिल्ली में आपका अपना घर हो तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे में दिल्ली के लोगों के लिए यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका फायदा उठाकर हर कोई दिल्ली में अपना घर ले सकता है. अगर फ्लैट्स की कीमत के बारे में बात करें तो यह अलग-अलग वर्गों के अनुसार अलग-अलग है.
योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
इन फ्लैट्स की कीमत EWS वर्ग के लिए 11.54 लाख रुपये से शुरू होती है और LIG वर्ग के लिए यह 25.2 लाख रुपये तक जाती है. इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए 2,500 रुपये का अमाउंट भी देना होगा. आपको बता दें कि ये पैसा वापिस नहीं किया जाएगा. यानी कि आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए ₹2500 की राशि चुकानी होगी.
राशनकार्ड डाउनलोड करे फ़ोन से
22 अगस्त से शुरू हो चुकी है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
डीडीए की योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है. योजना के तहत फ्लैट बुकिंग 10 सितंबर 2024 से शुरू होने जा रही है. जो लोग पहले से ही DDA की अन्य योजनाओं में रजिस्टर हैं, उन्हें फिर से रजिस्टर करने की कोई आवश्यकता नहीं है. जो लोग पहली बार इस योजना से जुड़ रहे हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा.
DDA सस्ता घर योजना 2024 के अलावा DDA ने जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 और द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 को भी शुरू किया है. जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत 5,531 फ्लैट्स दिए जा रहे हैं, जिनकी कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत 173 फ्लैट्स ऑफर किये जा रहे हैं जिनकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये है.
प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना