PM Kisan Yojana 18th Kist: हमारा देश कृषि प्रधान देश है. हमारे देश की लगभग 70% जनसंख्या खेती पर आधारित है. ऐसे में किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए तथा उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है.
पूरे साल में मिलती है 6000 की आर्थिक सहायता
इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों को पूरे साल में ₹6000 की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. किसानों को यह राशि दो 2000 की तीन किस्त में उपलब्ध होती है. किसान भाइयों को सरकार की इस योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलता है. ऐसे में योजना का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई थी.
अब तक जारी हो चुकी है 17 किस्त
अब तक इस योजना की 17 किस्तें जारी हो चुकी है.इस योजना के माध्यम से सरकार भारत के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को हर साल ₹6000 की राशि का भुगतान करती है. ऐसे में अब किसानों को इसकी अगली किस्त यानी 18वीं किस्त का इंतजार है.मिल रही जानकारी के अनुसार किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त नवंबर महीने में जारी की जा सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. पर सरकार द्वारा चार महीनो के अंतराल में ही किस्त जारी होती है. ऐसे में हो सकता है कि नवंबर महीने में अगली किस्त जारी कर दी जाए.
कुछ बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना होगा. जिन भी किसानों ने ईकेवाईसी प्रक्रिया को पूरा किया है सिर्फ उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा. ऐसे में जिस भी किसान ने अभी तक ई केवाईसी नहीं करवाया है वह जल्द से जल्द इसे करवा ले. ऐसा इसलिए क्योंकि ई केवाईसी नहीं करवाने वाले किसान को योजना का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में उसके खाते में योजना का पैसा नहीं भेजा जाएगा.
किसान ट्रेक्टर सब्सिडी योजना
योजना का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण बातें
- केवल भारत के नागरिक ही इस योजना के पात्र हैं.
- लघु और सीमांत किसान कों ही योजना क़े तहत मुख्य रूप से लाभ प्रदान किया जाता है.
- किसान का बैंक खाता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के लिए एक्टिव होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि योजना का पैसा सीधे बैंक अकाउंट में भेजा जाता है.
- हर परिवार से सिर्फ एक सदस्य ही इस योजना का लाभ ले सकता है.
- योजना का लाभ लेने क़े लिए किसान का केवाईसी (नो योर कस्टमर) पूरा होना चाहिए.
इस प्रकार करें ईकेवाईसी
- ईकेवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले आपकों पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां आपको स्क्रीन पर दाईं तरफ e-KYC का ऑप्शन दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया विंडों खुलेगा यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करना होगा.
- इसके आगे ‘Submit’ पर क्लिक करना होगा.
- आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे e-KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त ऐसे देखें
- 18वी क़िस्त चैक करने के लिए सबसे पहले आपकों पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां आपको बेनिफिसरी स्टेटस चेक का ऑप्शन दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया विंडों खुलेगा यहां आपको अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करना होगा.
- इसके आगे ‘Submit’ पर क्लिक करना होगा.
- आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे आपके सामने सभी किस्तों की जानकारी आ जाएगी की आपके खाते में कब और कौन सी क़िस्त आयी है।