Pardhanmantri Ayushman Yojna: हमारे देश में गरीब जनता के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक योजना क्रियान्वित की गई है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना है. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है. इस योजना के तहत गरीब परिवार देश के सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में फ्री में इलाज करवा सकते हैं. अगर आप को भी इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है तथा आप योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह खबर जरूर देखें. हम आपको प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाले सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं.
सरकार दें रही मुफ्त इलाज की सुविधा
आयुष्मान भारत या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का मुख्य लक्ष्य बीपीएल परिवारों को फ्री इलाज का लाभ पहुंचाना है. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को फ्री चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना की शुरुआत साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी. यह प्रमुख राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है. इस योजना के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में किया जा सकता है. गरीब वर्ग के लिए यह वास्तव में ही एक सराहनीय कदम है.
सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में ले सकते हैं फ्री इलाज का लाभ
इस योजना के तहत लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि लगभग 50 करोड़ भारतीयों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत कवर किया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य वंचित वर्गों के लिए माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवा को सरल बनाना है. आयुष्मान कार्ड धारक अपनी सीमा के अंदर कहीं भी लिस्टेड सार्वजनिक या निजी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क इलाज करवा सकते हैं.
प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं
- इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ मिलता है.
- योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलती है.
- योजना क़े तहत भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध होती है.
- योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जाता है.
किस प्रकार बनवाए आयुष्मान कार्ड
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा.
- अब यहां पर आपको Login Section दिखाई देगाा.
- जिसमें आपको सभी जानकारीयो को दर्ज करके पोर्टल मे लॉगिन करना होगा.
- पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.
- अब यहां पर आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारीयो को सावधानी से दर्ज करना होग और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके कार्ड और कार्ड में जुड़े परिवार के सदस्यो की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.
- अब यहां पर आपको Apply Online For Ayushman Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Application Form मिलेगा.
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा तथा मांगे गए सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको OTP Validation करना होगा.
- अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.