CM Balika Scooty Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं. महिलाओं, बालिकाओं बुजुर्गों, दिव्यांगों हर वर्ग के लोगों के लाभ के लिए सरकार समय-समय पर नई नई योजनाएं क्रियान्वित करती है. इसी कड़ी में बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लगातार नई-नई योजना लागू की जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना को शुरू किया है. इस योजना की शुरुआत 1 मार्च 2023 को की गई थी.
हर साल 5000 से ज्यादा छात्राओं को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2023-24 के बजट पेश के दौरान की गई थी. योजना के तहत राज्य की जो छात्राएं 12वीं कक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होती है उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा. हर साल 5000 से भी ज्यादा छात्राएं इस योजना से लाभान्वित होगी. योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने वाले छात्राओं को सरकार की तरफ से स्कूटी प्रदान की जाएगी.
जिसके अंतर्गत वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होगी. अगर बालिकाएं बढ़ेगी तो राज्य में साक्षरता अनुपात भी बढ़ेगा. आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की बेटियों को पढ़ाई के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आर्थिक तंगी के कारण उनके परिवार उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में अब यह बेटियां सरकार की योजना का लाभ उठाकर शिक्षा ग्रहण कर पाएंगी .
प्रधानमंत्री स्टूडेंट लोन योजना
मुख्यमंत्री स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य की मूल निवासी छात्राओं को ही दिया जाता है.
- योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलता है जो 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से पास होती है.
- योजना का लाभ लेने के लिए बालिका की उम्र 17 वर्ष या उससे ज्यादा होना आवश्यक है.
- राज्य के सभी वर्ग की बालिकाएं मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत आवेदन करने हेतु पात्र होगी.
हरियाणा फ्री स्कूटी योजना
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 12वीं का मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
मध्य प्रदेश की वे छात्राएं जो इस योजना के तहत लाभ लेकर स्कूटी प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़े दिन इंतजार करना होगा. इस योजना के लिए सिर्फ अभी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ऐलान किया है अभी इस योजना का क्रियान्वित होना शेष है. जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना के लिए कोई प्रक्रिया शुरू की जाएगी सभी छात्राएं आवेदन कर पाएंगी तथा योजना का लाभ ले पाएंगी . यह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बढ़ावा मिलेगा.