Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana: हरियाणा की ज्यादातर जनसंख्या खेती पर निर्भर है. यहां पर अधिकतर लोग खेती बाड़ी करते हैं. ऐसे में हरियाणा के किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने में सहायता करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से हाल ही में एक योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024 है. इस स्कीम क़े द्वारा राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर किसानो कों लाभ दिया जाएगा.
कृषि यंत्र खरीदने पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी
योजना क़े तहत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सरकार द्वारा अनुदान अर्थात सब्सिडी प्रदान की जाएगी. यानी कि इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों को खरीदने पर अनुदान दिया जाएगा. इस तरह किसानों कों कृषि यंत्र को खरीदने के लिए प्रोत्साहन तो मिलेगा. जो किसान अपनी आर्थिक स्थिति के कारण कृषि के लिए यंत्र नहीं खरीद सकते हैं वह इस योजना का लाभ उठाकर अपने जरूरत के कृषि यंत्र खरीद पाएंगे.
योजना के तहत किसानों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के गरीब किसानों को विभिन्न कृषि यंत्र खरीदने पर सरकार के तरफ से 40 से 50% तक का अनुदान दिया जाएगा. इससे किसान कृषि यंत्र खरीद पाएंगे जिससे उनकी खेती भी अच्छी होगी, उत्पादकता भी बढ़ेगी व इसी के साथ-साथ उनकी आय में भी वृद्धि होगी. किसानों क़े विकास के साथ-साथ राज्य की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो पाएगी.
किसान चारा बिजाई योजना
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
- योजना का लाभ प्राप्त करने क़े लिए आवेदक या उसके परिवार के पास जमीन होनी चाहिए.
- योजना के अंतर्गत गरीब और मध्यम वर्गीय किसानों को प्राथमिकता मिलेगु.
- आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, मान्य आरसी, पटवारी रिपोर्ट, बैंक खाता, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि होने चाहिए.
किस प्रकार करें योजना के अंतर्गत आवेदन
- हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब वेबसाइट पर दिए गए ‘वर्ष के दौरान सीआरएम योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा वहां पर आपको योजना कों सेलेक्ट करके प्रोसीड टू अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आ जाएगा.
- आपको इस फॉर्म में सभी जानकारियां भरनी होगी.
- इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों कों स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- अब आपको भरा गया आवेदन फार्म तथा सभी संबंधित दस्तावेज चेक करने होंगे व यदि कोई त्रुटि है तो उसे तुरंत ठीक करना होगा.
- इसके बाद लास्ट में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से आप बेहद ही आसानी से Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana 2024 के अंतगर्त ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
- यदि आप इस योजना के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको अवश्य ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा.